17/04/2025
वंदे भारत | ख़ास खबरें | उत्तर प्रदेश
क्राइमब्रेकिंग न्यूज़वायरल न्यूज़सुल्तानपुर न्यूज़

उप डाकघर में हुई शराब पार्टी, मांस का हुआ सेवन, फोटो वायरल

कूरेभार डाक घर कैम्पस में शराब की पार्टी की जा रही है। इसकी फोटो वायरल हो रही है। डाक घर प्रभारी का कहना है कि मेरे ऑफिस में शराब नहीं पी जा रही बाहर क्या हो रहा है उसको मैं क्या करूं।

शनिवार को शाम चार बजे के बाद कूरेभार डाक घर परिसर में डाक कर्मियों द्वारा शराब पार्टी आयोजित की गई। बाक़ायदा डाक परिसर में पतीला चढ़ाकर मांस आदि का प्रबंध किया गया। घंटो शराब का जाम चला और फिर परिसर में ही मांस का सेवन किया गया। यहां टेबल पर शराब की बोतल, गिलास आदि सजा दिखाई पड़ा। इस पर जब उप डाक घर के प्रभारी मुकेश चौरसिया से बात की गई तो उन्होंने कहा कि हमारे आफिस में बैठकर शराब नहीं पी जा रही है। बाहर बैठकर पी रहे होंगे तो हम बाहर बैठकर देख थोड़ी ना रहे हैं।
वही इस मामले में डाक अधीक्षक एमएम हुसैन ने बताया कि मामला संज्ञान में नहीं है। मीडिया द्वारा जानकारी मिली है जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।

Related posts

सुल्तानपुर के मंगेश यादव एनकाउंटर पर अनुराग ठाकुर का बड़ा सवाल : चप्पल पहनकर कैसे एनकाउंटर करेंगे एसटीएफ के सीओ

सुल्तानपुर में 2 किशोरियों से रेप: प्रधान पर लगा दुष्कर्म का आरोप, पीड़िता बोली-धमकी देकर बोला प्रधान घर पर बताया तो बंदूक से दाग़ दूंगा

दिनदहाड़े महिला की कुल्हाड़ी से गला काटकर हत्या, ससुर‌ फरार, फॉरेंसिक टीम ने शुरू की पड़ताल