सुल्तानपुर: पं० राम केदार राम किशोर त्रिपाठी महाविद्यालय रवनिया पश्चिम सुल्तानपुर का 14वां स्थापना दिवस 1 अक्टूबर 2024 को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। महाविद्यालय के संस्थापक/प्रबंधक डा० ओम प्रकाश त्रिपाठी ने महाविद्यालय में स्थित पौराणिक स्थल ओमेश्वर महादेव की मंदिर में पूजा अर्चना के बाद वार्षिकोत्सव में सरस्वती प्रतिमा एवं पं० राम केदार व राम किशोर त्रिपाठी के प्रतिमाओं पर दीप प्रज्वलन एवं माला अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । महाविद्यालय में आए हुए अतिथियों ने छात्र-छात्राओं द्वारा किए गए कार्यक्रमों की भूर-भूर प्रशंसा की । महाविद्यालय के संस्थापक/प्रबंधक ने अपने संबोधन में इस ग्रामीणांचल में स्थित महाविद्यालय पं० राम केदार राम किशोर त्रिपाठी महाविद्यालय रवनिया पश्चिम में छात्र-छात्राओं की शिक्षा के लिए निरंतर प्रभावशील वातावरण एवं शिक्षा के लिए निरंतर प्रभावशील वातावरण एवं शिक्षण स्तर अग्रतर अच्छा से अच्छा बनाए करने का आश्वासन दिया । आए हुए सभी अतिथियों को महाविद्यालय के मुखिया डा० ओम प्रकाश त्रिपाठी के द्वारा अंगवस्त्रम एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया । महाविद्यालय में अध्यनरत बी०ए०, बी०एस०सी०, एम०ए० एवं बी०एड० कक्षाओं में प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर अधिकतम अंक के साथ आए हुए छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया । डा० शैलेंद्र त्रिपाठी (एम०डी० होम्योपैथ) एवं प्राचार्य डॉ० इंद्रमणि शुक्ल ने सभी प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को स्मृति चिन्ह एवं मेडल द्वारा सम्मानित किया । इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रवक्ताओं डॉ० सीतू मिश्रा, संदीप दुबे, डॉ० हेमलता, डॉ० पशुपतिनाथ, शरद पाठक, प्रभास मिश्रा, सुरेश सिंह यादव, श्रीमती शची जायसवाल, श्यामेंद्र तिवारी, अमरजीत, चूड़ामणि मिश्र, अजय तिवारी, विनोद पाण्डेय, राजेंद्र यादव, मो० अनीस, मुकेश तिवारी, विवेक वर्मा, सुश्री वंदना, सुश्री नेहा, सूर्यमणि यादव, लवकुश यादव, शिव बहादुर एवं सुधांशु का कार्यक्रम में विशेष योगदान रहा।