27/04/2025
वंदे भारत | ख़ास खबरें | उत्तर प्रदेश
क्राइमब्रेकिंग न्यूज़वायरल न्यूज़सुल्तानपुर न्यूज़

उप डाकघर में हुई शराब पार्टी, मांस का हुआ सेवन, फोटो वायरल

कूरेभार डाक घर कैम्पस में शराब की पार्टी की जा रही है। इसकी फोटो वायरल हो रही है। डाक घर प्रभारी का कहना है कि मेरे ऑफिस में शराब नहीं पी जा रही बाहर क्या हो रहा है उसको मैं क्या करूं।

शनिवार को शाम चार बजे के बाद कूरेभार डाक घर परिसर में डाक कर्मियों द्वारा शराब पार्टी आयोजित की गई। बाक़ायदा डाक परिसर में पतीला चढ़ाकर मांस आदि का प्रबंध किया गया। घंटो शराब का जाम चला और फिर परिसर में ही मांस का सेवन किया गया। यहां टेबल पर शराब की बोतल, गिलास आदि सजा दिखाई पड़ा। इस पर जब उप डाक घर के प्रभारी मुकेश चौरसिया से बात की गई तो उन्होंने कहा कि हमारे आफिस में बैठकर शराब नहीं पी जा रही है। बाहर बैठकर पी रहे होंगे तो हम बाहर बैठकर देख थोड़ी ना रहे हैं।
वही इस मामले में डाक अधीक्षक एमएम हुसैन ने बताया कि मामला संज्ञान में नहीं है। मीडिया द्वारा जानकारी मिली है जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।

Related posts

राज्यसभा सत्र का हवाला देकर सांसद संजय सिंह ने मांगी हाजिरी माफी, 6 जुलाई को फिर होगी एमपी एमएलए कोर्ट में पेशी

नौकरी पाने के बाद पति को ठुकराने वाली शिक्षिका उपमा सिंह पर गिरी गाज, सस्पेंड

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने बसपा सुप्रीमो मायावती पर कसा तंज, बोले मायावती जी को वहां जाना चाहिए था। राम मंदिर में टपक रहा पानी आगे एक भी सीट नहीं मिलेगी बीजेपी को