24.6 C
लखनऊ, उ.प्र.
15/10/2024
वंदे भारत | ख़ास खबरें | उत्तर प्रदेश
पॉलिटिक्सब्रेकिंग न्यूज़वीडियोसुल्तानपुर न्यूज़

करौंदीकला ब्लॉक प्रमुख की कुर्सी पर कब्जे की साजिश, पर्दे के पीछे सत्तारूढ़ दल के माननीय

भाजपा ब्लॉक प्रमुख विनोद गौतम की कुर्सी हथियाने की क़वायद फिर से शुरू की गई है। जिसमें पर्दे के पीछे सत्तारूढ़ दल के ही माननीय ने ताना बाना बुन रखा है। ब्लॉक प्रमुख पर करपशन व बिना बैठक विकास कार्य कराए जाने का आरोप मढा गया है। हालांकि प्रमुख प्रतिनिधि ने इसे सिरे से खारिज कर चैलेंज किया है कि एक बार हाईकोर्ट में शिकस्त खा चुके लोग फिर से जांच करा लें। लेकिन मैं उन्हें उनके मनसूबे में कामयाब नहीं होने दूंगा।

मंगलवार को ब्लॉक करौंदीकला की क्षेत्र पंचायत सदस्य सुमन गौतम के नेतृत्व में दो चार बीडीसी अधिवक्ता के माध्यम से डीएम से मिले और अविश्वास प्रस्ताव की नोटिस दिया। इन सबका दावा रहा कि उन्हें 36 बीडीसी का समर्थन प्राप्त है। सुमन गौतम ने बताया आज हम ब्लॉक प्रमुख विनोद गौतम के खिलाफ अविश्वास लेकर आए थे। वो कोई भी कार्य सही से करते नहीं हैं। कभी भी बीडीसी को बुलाकर बैठ नहीं किए। जो करते हैं अपने मन से करते हैं। उन्होंने बताया कि कुल 48 बीडीसी में से 36 लोगो ने एफिडेविड पर साइन करके डीएम को दिया है।

उधर इसी मुद्दे पर ब्लॉक प्रमुख विनोद गौतम ने एक पत्र जारी कर इस प्रस्ताव को निराधार बताते हुए दावा किया कि उनके पास पर्याप्त संख्या में क्षेत्र पंचायत सदस्यों का समर्थन है। उन्होंने कहा, “मुझे क्षेत्र पंचायत के अधिकतर सदस्यों का विश्वास मत प्राप्त है। यह प्रस्ताव कुछ स्वार्थ सिद्ध करने के लिए लोगों द्वारा कूट रचित तरीके से पेश किया गया है, जिनके पास पर्याप्त समर्थन नहीं है। ब्लॉक प्रमुख ने आरोप लगाया कि यह प्रस्ताव कुछ सहरंग, दबंग किस्म के लोगों द्वारा उनके ऊपर दबाव बनाने के लिए आरोप लगाया गया है। उन्होंने कहा कि ये लोग गरीब जनता की योजनाओं का स्वयं लाभ लेने के लिए नियम विरुद्ध कार्य कराने हेतु लगातार दबाव बना रहे थे, और जब मैं उनके इस दबाव में नहीं आया तो इन लोगों ने मेरे खिलाफ कूट रचित अविश्वास प्रस्ताव पेश कर दिया।

हाइकोर्ट में विरोधियों की दलीलें हो गई थी हवा

आपको बता दें कि बीते वर्ष नवम्बर माह से करौंदीकला क्षेत्र में राजनैतिक रार चल रही है। माननीय के शह पर यहां 30 से अधिक बीडीसी ने बैठक का बहिष्कार कर संयुक्त इस्तीफा दिया था। मामला ब्लॉक से जिला और फिर हाईकोर्ट तक पहुंचा। लेकिन हाईकोर्ट में विरोधियो की सभी दलीलें हवा हो गई थी।

Related posts

सुलतानपुर में चोरों की पुलिस को खुली चुनौती, VIDEO: मां दुर्गा के मंदिर के दानपात्र पर आसानी से हाथ साफकर बाइक लेकर रफू चक्कर हुआ चोर, पुलिस चौकी के ठीक बगल की घटना

13 वर्षो के बाद, इंडियन क्रिकेट टीम ने साउथ अफ्रीका को फाइनल मे 7 रनों से हराकर रहित शर्मा की कप्तानी मे T20 वर्ल्ड कप 2024 विनर बनी, विराट कोहली मैन ऑफ दी मैच & बुमराह मैन ऑफ दी सीरीज

बाइक पर सवार बदमाशों ने अंडा व्यवसाय के गले में उतरी गोलियां, रोड जामकर ग्रामीण लगा रहे पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे, लखनऊ रेफर