22 C
लखनऊ, उ.प्र.
15/10/2024
वंदे भारत | ख़ास खबरें | उत्तर प्रदेश
ब्रेकिंग न्यूज़वायरल न्यूज़वीडियोसुर्खियांसुल्तानपुर न्यूज़

सुल्तानपुर में निर्माणाधीन भवन की छत गिरी, चार मजदूर को निकालने के लिए लगाई गई जेसीबी, ठेकेदार की मौत पर मचा हड़कंप


रिपोर्टर आशुतोष मिश्र सुल्तानपुर, 9415049256

 

एंकर : सुल्तानपुर में सरे शाम निर्माणाधीन मकान की छट भर भरा कर गिर गई। शटरिंग बैठ जाने की वजह से ठेकेदार समेत चार लोग मलबे में दब गए। उन्हें निकालने के लिए जेसीबी की मदद लेनी पड़ी। स्थानीय लोगों का मौके पर जमावड़ा लग गया। घटना से कोहराम मच गया है। सुल्तानपुर मेडिकल कॉलेज में ठेकेदार की मौत हो चुकी है।

 

वीओ : पूरा प्रकरण सुल्तानपुर जिले के गोसाईगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत सैफुल्लागंज बाजार के निकट का है। निर्माणाधीन भवन की शटरिंग अचानक भर भरा कर गिर गई। घटना में काम कर रहे तीन श्रमिक और एक ठेकेदार दब गए और मौके पर कोहराम मच गया। आनन फानन में पुलिस को सूचना दी गई। जेसीबी की मदद से दबे श्रमिकों को बचाने का अभियान शुरू किया गया। लगभग 1 घंटे की मशक्कत के बाद घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया। जहां पर ठेकेदार सनी की मौत होने की पुष्टि चिकित्सकों द्वारा की गई है। मौके पर पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी भी पहुंच रहे हैं। परिजनों को आश्वासन देने के लिए पुलिस अधिकारी जुटे हुए हैं। नगर कोतवाली पुलिस भी मेडिकल कॉलेज में जमी हुई है। ठेकेदार सनी की मौत हो चुकी है जबकि अन्य घायलों के नाम सुनील पुत्र धरी निषाद और दिलीप निषाद के रूप में सामने आया है। घटना से गांव में कोहराम मच गया है। आस-पड़ोस के गांव के लोगों का भी मौके पर जमावड़ा लगा हुआ है।

बाइट : निर्माण कर रहे ठेकेदार की मौत हो गई है। तीन अन्य घायलों का उपचार जिला अस्पताल में कराया जा रहा है। आवश्यक विधि कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है।

अरुण चंद्रअपर पुलिस अधीक्षक, सुल्तानपुर

Related posts

सपा के बाबा साहब अंबेडकर वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बोले: प्रदेश सरकार कानून व्यवस्था में पूरी तरह फेल, कादीपुर के एक गांव की घटना ने दिलाई निर्भया कांड की याद

सुल्तानपुर में लगे अमेरिका को आग लगा दो के नारे, हसन नसरुल्लाह के समर्थन में शिया समुदाय ने बुलंद की आवाज

अंबानी के घर पर वक्फ बोर्ड ने ठोका दावा! वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष ने कहा, “हमारे पास इस संपत्ति के वक्फ होने के पर्याप्त सबूत हैं और हम इसे वापस पाने के लिए कानूनी कार्रवाई करेंगे।”