28 C
लखनऊ, उ.प्र.
10/10/2024
वंदे भारत | ख़ास खबरें | उत्तर प्रदेश
कारोबारब्रेकिंग न्यूज़वायरल न्यूज़सुर्खियांसुल्तानपुर न्यूज़

डीएम आवास के सामने अवंतिका फूडमाल में रसगुल्ले में मिला रबड़ बैंड, फूड विभाग का छापा, प्रयोगशाला भेजा गया तीन नमूना।


रिपोर्टर आशुतोष मिश्र सुल्तानपुर 9415049256

एंकर : डीएम आवास के सामने चर्चित अवंतिका फूडमाल में खाद्य टीम का छापा पड़ा है। टीम ने तीन नमूना लेकर विधि विज्ञान प्रयोगशाला भेजा है। रसगुल्ला में रबर बैंड मिलने पर शिकायत दर्ज कराई गई थी। छापे के दौरान व्यापारियों में हड़कंप का माहौल देखा गया।

वीओ : शहर में पहुंच इलाके बस स्टेशन क्षेत्र में अवंतिका फूड मॉल संचालित है । यह जिलाधिकारी आवास के ठीक सामने स्थित है। प्रतिष्ठित इस फूड मॉल में शुक्रवार को रसगुल्ला और मिठाइयों में रबर बैंड पाया गया था। इसकी शिकायत उपभोक्ता की तरफ से दर्ज कराई गई थी । शिकायत को संज्ञान में लेते हुए जिला खाद्य एवं अभिहित अधिकारी अमर सिंह के नेतृत्व में फूड इंस्पेक्टर्स की टीम फूड मॉल पहुंची। जहां पर विभिन्न खाद्य पदार्थ मिठाइयों के नमूने भरे गए हैं । इस दौरान व्यापारियों में हड़कंप का माहौल देखा गया है। तीन नमूने विधि विज्ञान प्रयोगशाला भेजा गया है। रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की बात खाद्य विभाग की तरफ से कहीं जा रही है।

बाइट :
अमर सिंह जिला खाद्य एवं अभिहित अधिकारी सुल्तानपुर

बाइट :
आलोक आर्य अवंतिका फूड मॉल संचालक

Related posts

सुल्तानपुर में फिर लवजिहाद ! हिंदू बालिका को अगवा कर ले गया सुल्तानी ‘शहबाज़’

चौरासी आश्रम के नए ट्रस्ट की रजिस्ट्री पर हंगामा: सुल्तानपुर में भाजपा काशी क्षेत्र उपाध्यक्ष पर गंभीर आरोप, डीएम से मिले ग्रामीण नए ट्रस्ट को खत्म करने की मांग

सुल्तानपुर के एमपी/एमएलए कोर्ट में 18 जून को पेश होंगे राहुल गांधी