24.6 C
लखनऊ, उ.प्र.
15/10/2024
वंदे भारत | ख़ास खबरें | उत्तर प्रदेश
पॉलिटिक्सब्रेकिंग न्यूज़सुल्तानपुर न्यूज़

सुल्तानपुर के मंगेश यादव एनकाउंटर पर अनुराग ठाकुर का बड़ा सवाल : चप्पल पहनकर कैसे एनकाउंटर करेंगे एसटीएफ के सीओ

रिपोर्टर आशुतोष मिश्र सुल्तानपुर 9415049256

 

एंकर : सुल्तानपुर के मंगेश यादव एनकाउंटर में पेंच फंसते ही जा रहे हैं। जिसने एसटीएफ की कार्रवाई को कटघरे में खड़ा कर दिया है। एनकाउंटर स्थल पर चप्पल पहनकर पहुंचे STF के सीओ डीके शाही की फोटो भी सवालिया निशान लगा रही है। इस सम्बन्ध में पूर्व आईपीएस व आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने सवाल उठाते हुए डीजीपी से शिकायत की है।

बाइट : अनुराग ठाकुर ने कहा है कि मंगेश यादव के कथित एनकाउंटर के समय डीके शाही की एक तस्वीर सामने आई है, जिसमें वे चप्पल में दिख रहे हैं। चप्पल की बनावट ऐसी है जिसमें भाग दौड़ करना, पीछा करना आदि पूरी तरह असंभव है।अमिताभ ठाकुर ने कहा कि उनकी जानकारी के अनुसार एनकाउंटर के बाद बड़े अफसर इस प्रकार के चप्पल में एनकाउंटर साइट पर टीम को शाबाशी देते देखे गए हैं लेकिन आज तक के पुलिसिंग के इतिहास में यह पहली बार देखा है कि मौके पर क्रियाशील रहे टीम लीडर द्वारा ऐसा चप्पल पहना गया हो।उन्होंने ये भी कहा कि इस चप्पल के कारण इस एनकाउंटर की विश्वसनीयता पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं।

अमिताभ ठाकुर ने डीजीपी से शिकायत करते हुए कहा है कि डीके शाही से ऐसे गंभीर कार्य के समय चप्पल पहने जाने के संबंध में स्पष्टीकरण मांगा जाए। स्पष्टीकरण संतोषप्रद नहीं होने पर उन्होंने दंडित किए जाने की मांग की है।

डीके शाही ने सुल्तानपुर में अपने सम्मान समारोह के दौरान दावा किया कि था कि ‘अब यूपी से ऑर्गनाइज्ड क्राइम खत्म कर दिया गया है। छिटपुट घटनाएं हो रही हैं। जो जेल जाने लायक है, उसे जेल भेजा जा रहा है। जो पुलिस पर गोली चला रहा उसका वैसे जवाब दे दिया जा रहा है। उन्होंने कहा था कि सुल्तानपुर में ज्वेलर्स के यहां 28 अगस्त को डकैती हुई थी। इससे पूरे प्रदेश खासकर सुल्तानपुर में दहशत का माहौल था। तभी से एसटीएफ की टीम और जिला पुलिस इस मामले में लगी थी। 5 सितंबर अचानक गिरफ्तारी के दौरान बदमाशों द्वारा हमारी एसटीएफ टीम पर फायरिंग किया गया, हमारे लोग बाल-बाल बचे। जवाबी फायरिंग में एक बदमाश मारा गया और एक भागने में सफल रहा।’
उन्होंने आगे कहा, ‘अन्य बदमाशों की तलाश जारी है, जल्द ही उनकी गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी। ‘ डीके शाही से अखिलेश यादव के ट्वीट और आरोपों को लेकर सवाल हुआ, तो उन्होंने कहा कि इस पर अब क्या ही कहा जाए, सबकी अपनी-अपनी राय है।

आपको बता दें कि यूपी पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट से मिली जानकारी के अनुसार, डीके शाही का पूरा नाम धर्मेश कुमार शाही है। 1974 को जन्मे डीके शाही मूल रूप से देवरिया के रहने वाले हैं। साल 2019 में वह डिप्टी एसपी की रैंक पर प्रमोट हुए थे। डीके शाही की पत्नी ऋतु शाही बीजेपी की नेता हैं। ऋतु शाही को हाल में ही उत्तर प्रदेश महिला आयोग का सदस्य नियुक्त किया गया है। ऋतु शाही की नियुक्ति मंगेश यादव की एनकाउंटर से पहले हुई थी। ऋतु शाही गोरखपुर क्षेत्र में बीजेपी महिला मोर्चा की क्षेत्रीय कोषाध्यक्ष के पद पर कार्यरत हैं।

Related posts

सुल्तानपुर में एक दिन में रोपे गए 54 लाख 72 हजार 882 पौधे : मंत्री आशीष पटेल बोले, सात साल में यूपी में बड़ा वन क्षेत्र हमारी कामयाबी का नतीजा।

सुल्तानपुर का चर्चित चौकघंटा डकैती कांड : रायबरेली, सवा दो किलो सोना, 20 किलो चांदी व 47 हजार रूपए कैश बरामद

सुल्तानपुर बन गया है क्राइम कैपिटल: कांग्रेस जिलाध्यक्ष का पुलिस पर हमला, सोना कारोबारी से करोड़ो की लूट में सड़क पर उतरे कांग्रेसी