28 C
लखनऊ, उ.प्र.
10/10/2024
वंदे भारत | ख़ास खबरें | उत्तर प्रदेश
मनोरंजनसुल्तानपुर न्यूज़स्पोर्ट्स न्यूज़

सुल्तानपुर के इसरौली में आयोजित हुई लंबी कूद प्रतियोगिता: इसौली विधायक ताहिर खान बोले-अपने बच्चों को देखना चाहते हैं IAS, IPS और PCS

सुल्तानपुर के कुड़वार ब्लॉक के इसरौली में लंबी कूद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इसौली विधायक ताहिर खान ने लंबी कूद में अव्वल रहे बच्चों को पुरस्कृत किया। उन्होंने कहा हम अपने बच्चों को IAS, IPS और PCS देखना चाहते हैं। हम अपने इसौली के लोगों को उत्तर प्रदेश और भारत में मजबूत देखना चाहते हैं ये हमारा सपना है।

 

विधायक ने आगे कहा 90% कमेरा समाज के लोग वो अपने बच्चों को नहीं पढ़ा पाते हैं वो किसी भी जाति किसी भी धर्म के हो। उनका जो सपना है वो टूट जाता है, मगर हम आपको यकीन दिलाते हैं कि वो सपना टूटने नहीं देंगे। ग्राम प्रधान नरेंद्र मौर्या के संयोजन में आयोजित हुई लंबी कूद प्रतियोगिता में 10-15वर्ष की लंबी कूद में सौरभ तथा 16वर्ष की उम्र में सुधीर ने बाजी मारी।

यह सभी रहे मौजूद

ग्राम प्रधान नरेंद्र मौर्या ने बताया कि 10-15साल के बच्चों की लंबी कूद में सौरभ ने 17.09, अमन 17.04, वही सतीश 17.03इंच की लंबी कूद में क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। 16-20वर्ष की उम्र की लंबी कूद में सुधार ने 20.04, रवि 17.09 अमित -17.03इंच लंबी कूद में क्रमशः प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इसौली विधायक मोहम्मद ताहिर खान ने सभी विजेता बच्चों को इनाम देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी व प्रज्ञा एकेडमी नर्सरी स्कूल के प्रबंधक दयाराम अग्रहरि, पूर्व प्रधान अर्जुन उपाध्याय, सुनील मौर्य आदि लोग मौजूद रहे।

Related posts

नौकरी पाने के बाद पति को ठुकराने वाली शिक्षिका उपमा सिंह पर गिरी गाज, सस्पेंड

सुल्तानपुर में तीन बच्चों की मां की संदिग्ध परिस्थितयों में मौत: कमरे के अंदर फंदे से लटकती मिली लाश, भाई बोला-मामले की हो निष्पक्ष जांच

सुल्तानपुर में फिर लवजिहाद ! हिंदू बालिका को अगवा कर ले गया सुल्तानी ‘शहबाज़’