23 C
लखनऊ, उ.प्र.
03/11/2024
वंदे भारत | ख़ास खबरें | उत्तर प्रदेश
क्राइमब्रेकिंग न्यूज़सुल्तानपुर न्यूज़

बाइक पर सवार बदमाशों ने अंडा व्यवसाय के गले में उतरी गोलियां, रोड जामकर ग्रामीण लगा रहे पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे, लखनऊ रेफर

Miscreants riding on bike fired bullets into the neck of egg business, villagers were blocking the road and raising slogans of downfall of the police administration, refer to Lucknow

रिपोर्टर आशुतोष मिश्र सुल्तानपुर, 9415049256

एंकर : सरेशाम अंडा व्यवसाय को बाइक पर सवार चार बदमाशों ने गोली मार दी। गले में गोली लगने के बाद गंभीर स्थिति में सुल्तानपुर मेडिकल कॉलेज लाया गया है । जहां से उपचार के बाद लखनऊ चिकित्सा विश्वविद्यालय के लिए रेफर कर दिया गया है। मंगलवार देर शाम हुई घटना के बाद स्थानीय ग्रामीण गुस्से में है दोस्तपुर से गोसैसिंहपुर जाने वाले मार्ग को जामकर पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगा रहे हैं।

वीओ : पूरा मामला सुल्तानपुर जिले के दोस्तपुर थाना क्षेत्र से जुड़ा हुआ है। संतराम उर्फ कल्लू अग्रहरि उम्र 45 वर्ष निवासी गोसैसिंहपुर थाना दोस्तपुर अंडा का व्यवसाय करते हैं। व्यवसाय को गोली मारकर अज्ञात हमलावर फरार हो गए। ग्रामीणों के मुताबिक असलहा लहराते हुए हमलावर फरार हुए और पुलिस देखती रह गई। दोस्तपुर थानाक्षेत्र अंतर्गत हुई घटना के बाद कई थाने की फोर्स बुलाई ली गई है।

दोस्तपुर – बिरसिंहपुर रोड जाम कर ग्रामीणों ने जोरदार प्रदर्शन शुरू कर दिया है। पुलिस और प्रशासन के खिलाफ मुरादाबाद के नारे लग रहे हैं सड़क पर। सीओ विनय गौतम दोस्तपुर थाना अध्यक्ष पंडित त्रिपाठी के साथ मौके पर जमे हुए हैं। स्थानीय उप जिलाधिकारी को भी प्रशासन की तरफ से भेजा गया है।

Related posts

अंबानी के घर पर वक्फ बोर्ड ने ठोका दावा! वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष ने कहा, “हमारे पास इस संपत्ति के वक्फ होने के पर्याप्त सबूत हैं और हम इसे वापस पाने के लिए कानूनी कार्रवाई करेंगे।”

आलोक की हत्या की वजह बनी नवविवाहिता भाभी से आशनाई, चचेरे भाई ने चाकू से गर्दन काट फेंका सिर खेत में, नाना और चचेरे भाई गिरफ्तार

खुल गया सवा करोड़ का डिप्टी एसपी दफ्तर ‘लोकार्पण’ में नहीं पूछे गए सत्ताधारी विधायक-जनप्रतिनिधि !