30 C
लखनऊ, उ.प्र.
10/10/2024
वंदे भारत | ख़ास खबरें | उत्तर प्रदेश
क्राइमसुल्तानपुर न्यूज़

सुल्तानपुर डकैती कांड: पुलिस और एक लाख के इनामी बदमाश में मुठभेड़, हॉफ एनकाउंटर में जौनपुर का अजय यादव ऊर्फ डीएम गिरफ्तार

Sultanpur robbery case - Encounter between police and a criminal carrying a reward of one lakh, Ajay Yadav alias DM of Jaunpur arrested in half encounter

सुल्तानपुर के जयसिंहपुर कोतवाली अंतर्गत मोइली में पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई। हॉफ एनकाउंटर में एक लाख का इनामी बदमाश अजय यादव ऊर्फ डीएम पकड़ा गया है। सूत्रों की माने तो बदमाश के पैर में दो गोली लगी है, उसे इलाज के लिए अस्पताल लाया गया है।

जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्रामसभा मोइली के पीढ़ी-बगिया चौराहा मार्ग भेवतरी के नहर पटरी पर शोभावती इंटर कॉलेज के सामने मुठभेड़ हुई है। गोली की आवाज से ग्रामीणों की नींद टूट गई, जब तक ग्रामीण कुछ समझ पाते पुलिस पकड़े गए इनामी बदमाश को लेकर जयसिंहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची। जहां से डॉक्टर ने बदमाश को राजकीय मेडिकल कॉलेज सुल्तानपुर रेफर कर दिया।

पकड़े गए बदमाश की पहचान जौनपुर के सिंगरामऊ थाना अंतर्गत लारपुर निवासी अजय यादव ऊर्फ डीएम के रूप में हुई है। हाल ही में डकैती कांड में उस पर एक लाख का इनाम घोषित हुआ था। पुलिस के अनुसार पकड़े गए बदमाश अजय पर पांच मुकदमे दर्ज हैं।

Related posts

सुल्तानपुर में डिस्ट्रिक्ट कोर्ट का साल भर में फैसला: लखनऊ से लाकर पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर पति ने की थी पत्नी की हत्या, बेटी की गवाही पर पिता हत्यारा साबित

यूपी के सुल्तानपुर में सात दिन पूर्व आभूषण व्यवसाई भरत जी सोनी की दुकान में करोड़ो की लूट हुई। चर्चित लूटकांड के तीन बदमाशो को बीती रात पुलिस और बदमाशो में मुठभेड़ हुई। हॉफ एनकाउंटर में तीनो के पैर में गोली लगी है। घायल बदमाशो को इलाज के लिए राजकीय मेडिकल कॉलेज लाया गया।

बाइक पर सवार बदमाशों ने अंडा व्यवसाय के गले में उतरी गोलियां, रोड जामकर ग्रामीण लगा रहे पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे, लखनऊ रेफर