28 C
लखनऊ, उ.प्र.
10/10/2024
वंदे भारत | ख़ास खबरें | उत्तर प्रदेश
क्राइमब्रेकिंग न्यूज़वीडियोसुल्तानपुर न्यूज़

यूपी के सुल्तानपुर में सात दिन पूर्व आभूषण व्यवसाई भरत जी सोनी की दुकान में करोड़ो की लूट हुई। चर्चित लूटकांड के तीन बदमाशो को बीती रात पुलिस और बदमाशो में मुठभेड़ हुई। हॉफ एनकाउंटर में तीनो के पैर में गोली लगी है। घायल बदमाशो को इलाज के लिए राजकीय मेडिकल कॉलेज लाया गया।


रिपोर्टर आशुतोष मिश्र सुल्तानपुर 9415049256

कोतवाली नगर के चौक ठठेरी बाजार में बीते बुधवार को सर्राफा व्यवसाई भरत जी सोनी की दुकान से डेढ़ करोड़ के जेवरात की लूट करने वाले तीन बदमाशो को कोतवाली नगर के इमिलिया क्षेत्र में मुठभेड़ में पकड़ा गया है। बदमाशो की पहचान सचिन सिंह, पुष्पेंद्र व त्रिभुवन उर्फ़ लाला हरिजन के रूप में हुई है।तीनों अमेठी जिले के रहने वाले बताए जा रहे हैं। इनके एक साथी विकास ने बीते तीन दिन पूर्व रायबरेली में सरेंडर किया था। शुरुआती जांच में पुलिस पकड़े गए बदमाशो की क्रिमनल हिस्ट्री निकालने में जुटी है। बदमाशो को जिस अस्पताल में रखा गया है उसे गुप्त रखा गया है।

वही एसओजी सिपाही शैलेश राजभर को भी गोली लगी है। बताया जा रहा है कि कुछ समय में आईजी प्रवीण कुमार के भी पहुंचने की संभावना है। बीते बुधवार के बाद जब से घटना घटित हुई थी पुलिस बुरी तरह दबाव में थी। एडीजी से लेकर आईजी तक ने यहां कैम्प किया था। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष व बसपा प्रदेश अध्यक्ष तक घटनास्थल पर पहुंचे थे। वर्क आउट के लिए एसटीएफ की टीम लगाई गई थी।

Related posts

365 दिन में नहीं पकड़ा गया 1 लाख का इनामी सिराज: सुल्तानपुर के अधिवक्ता आजाद अहमद हत्याकांड का है मुख्य आरोपी, ट्रायल में है केस

सपा सांसद राम भुआल की सांसदी पर मंडराया खतरा : मेनका गांधी की रिट पर हाईकोर्ट में सुनवाई आज, सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता बोले-हार की खिसियाहट में दायर की याचिका

एग्जिट पोल 2024 अपडेट : बीजेपी – एनडीए 400 के पार