20/01/2025
वंदे भारत | ख़ास खबरें | उत्तर प्रदेश
ब्रेकिंग न्यूज़वायरल न्यूज़वीडियोसुल्तानपुर न्यूज़

सुल्तानपुर में सरकारी स्कूल बना रील ग्राउंड, VIDEO: महिला ने डांस करते हुए शेयर किया वीडियो, BSA के आदेश पर शुरू हुई जांच

सुल्तानपुर में सरकारी स्कूल अब रील बनाने का ग्राउंड बन गया है। ऐसा एक वायरल वीडियो देखने को मिला है। एक महिला ने डांस करते हुए रील बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किया है। जिसका संज्ञान लेकर बीएसए ने एबीएसए को जांच के आदेश दिए हैं। प्रकरण कादीपुर के प्राथमिक विद्यालय बिजेथुआ का है।

शनिवार को कादीपुर तहसील क्षेत्र के बिजेथुआ महावीरन धाम स्थित सरकारी स्कूल के कैम्पस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया। वायरल वीडियो में एक महिला बेधड़क होकर डांस कर रही है, महिला द्वारा डांस की बाक़ायदा रील बनाई गई और उसे सोशल मीडिया पर शेयर किया गया। शुरुआत में वीडियो वायरल हुआ तो कहा गया कि शिक्षा विभाग की महिला स्टॉफ द्वारा डांस कर वीडियो शूट कर शेयर किया गया है। हालांकि वीडियो का जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी उपेंद्र गुप्ता ने संज्ञान लिया और तत्काल प्रभाव से खंड शिक्षा अधिकारी कादीपुर को प्रकरण कर जांच कर रिपोर्ट मांग लिया।

इस बाबत जानकारी करने पर खंड शिक्षा अधिकारी कादीपुर पूजा पाठक ने बताया कि वायरल वीडियो की जांच कराया गया है। वीडियो में दिख रही महिला न तो शिक्षिका है न विद्यालय की छात्रा है। ऐसा प्रतीत हो रहा है कि कोई यूट्यूबर महिला है जिसने वीडियो शूट किया है। रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेजी जा रही है। अधिकारियों से आगे जो निर्देश प्राप्त होंगे उसके आधार पर विधि संगत कार्रवाई कराई जाएगी।

Related posts

सुल्तानपुर : अमेठी के बीजेपी जिपं अध्यक्ष ने सीएम योगी से उठाई मांग, डकैतों का करिए एनकाउंटर, सपा विधायक ने जताया सीएम के न्याय पर भरोसा।

करौंदीकला ब्लॉक प्रमुख की कुर्सी पर फिर मंडराया खतरा: सुल्तानपुर DM को 36 बीडीसी ने अविश्वास के लिए दिया एफिडेविड, बिना मीटिंग विकास कार्य कराए जाने का आरोप

सुल्तानपुर में एक दिन में रोपे गए 54 लाख 72 हजार 882 पौधे : मंत्री आशीष पटेल बोले, सात साल में यूपी में बड़ा वन क्षेत्र हमारी कामयाबी का नतीजा।