32.8 C
लखनऊ, उ.प्र.
10/10/2024
वंदे भारत | ख़ास खबरें | उत्तर प्रदेश
क्राइमसुल्तानपुर न्यूज़

सुल्तानपुर के चौक घंटाघर डकैती कांड के बाद सरे शाम घर में घुसकर लूटपाट, पुलिसिंग पर सवाल एसपी ने गठित की टीम


रिपोर्टर आशुतोष मिश्र सुल्तानपुर 9415049256

एंकर : बदमाशों को पुलिस का रत्तीभर भी खौफ नहीं रह गया है।बुधवार को शाम तीन बदमाशों ने एक घर में घुसकर चाकू के बल पर लाखों के जेवर और नगदी लूट ली। शाम को हुई लूट की घटना से खौफजदा लोग अपने को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।घटना बुधवार शाम करीब 6 बजे बल्दीराय थाना क्षेत्र के पूरे मिर्जा,मजरे सादुल्लापुर की है।

 

वीओ : यह गांव सुल्तानपुर-हलियापुर मार्ग से चंद दूरी पर है। यहां तीन लोगों ने अंसार हुसैन के घर मे घुसकर हाथों में धारदार हथियार लिए तीन बदमाश महनाज फातमा को धकेलते हुए कमरे में घुस गए। उस समय घर में केवल फूल जहाँ उनकी बहू महनाज और उनकी सास किशोरी बानों थीं।घर के मुखिया अंसार हुसैन किसी कार्य से मुंबई गए हुए है। बदमाशों ने चाकू गले मे लगाकर महनाज फातमा को मारपीट कर बेहोस कर दिया।मेहनाज फातमा की सास फूलजहाँ अलग कमरे में नमाज पढ़ रही थी,उनको घटना की भनक तक नहीं लगी।बदमाशों ने अलमारी खोलकर उसमें रखे सोने के जेवर और नगदी निकाल लिए।जब मेहनाज फातमा की पति पारा बाजार से घर आया तो देखा घर का सारा सामान बिखरा हुआ था।और उसकी पत्नी महनाज फातमा बेहोश पड़ी हुई थी।शोरगुल पर स्थानीय लोग इकट्ठा हो गये।लोगो ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी।सूचना पर सीओ बल्दीराय सौरभ सावंत,बल्दीराय थानाध्यक्ष आरबी सुमन,पारा चौकी इंचार्ज चंद्र शेखर सोनकर सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुँचे और जांच पड़ताल की।वही,घायल महनाज फातमा का एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।

बाइट :
पीड़ित

Related posts

सुल्तानपुर बन गया है क्राइम कैपिटल: कांग्रेस जिलाध्यक्ष का पुलिस पर हमला, सोना कारोबारी से करोड़ो की लूट में सड़क पर उतरे कांग्रेसी

सुल्तानपुर का मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह घोटाला: 3 सदस्यों वाली जांच टीम की रिपोर्ट में समाज कल्याण अधिकारी दोषी, फिर भी नहीं हुई 10दिनों में कार्रवाई

सुल्तानपुर के मंगेश यादव एनकाउंटर पर अनुराग ठाकुर का बड़ा सवाल : चप्पल पहनकर कैसे एनकाउंटर करेंगे एसटीएफ के सीओ