एंकर : शादी का झांसा देकर लंबे समय तक यौन शोषण करने और शादी का दबाव बनाने पर युवती की हत्या किए जाने के मामले में हाफ एनकाउंटर सामने आया है। पुलिस और दुष्कर्म के सभी आरोपियों के बीच हुए गोलीकांड में आरोपी के पैर में गोली लगी है ।जिससे गंभीर स्थिति में स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। मामला सुल्तानपुर जिले के अखंड नगर थाना क्षेत्र से जुड़ा हुआ है।
वीओ : एक युवती की हत्या के आरोपी तीन बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान अखंड नगर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ के दौरान बदमाशों के पैर में लगी गोली। जिन्हें प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अखंड नगर में भर्ती कराया गया है। अपर पुलिस अधीक्षक अखंड प्रताप सिंह ने बताया कि 21 सितंबर 24 को गोसाईगंज थाना क्षेत्र में एक अज्ञात महिला का शव मिला था। जिसका पोस्टमार्टम कराया गया था , पोस्टमार्टम में पता चला कि उसकी मौत गला दबाने से हुई है। जब पुलिस ने छानबीन शुरू की तो मृतका का नाम प्रियंका पता चला। जिसकी गुमशुदगी थाना कादीपुर में 1 जून 24 को लिखी गई थी। जब पुलिस ने मामले की गहनता से छानबीन शुरू की तो पता चला कि इसकी हत्या में चार लोग शामिल हैं। जिनका नाम सलमान ,शहंशाह, सरवर व जावेद है। सलमान को मृतका बहुत पहले से जानती थी और उसी के साथ मुंबई गई थी। वापस आने पर पुलिस ने पीड़िता का बयान दर्ज किया। उसके बाद वह बिना किसी को बताए ही सलमान के साथ गोसाईगंज क्षेत्र में पहुंच गई । जहां पर अन्य तीन आरोपी ने सलमान की रुकने और अन्य मामलों में मदद की अपर पुलिस अधीक्षक के मुताबिक मृतका प्रियंका ने जब सलमान से शादी करने का दबाव बनाया तो दोनों के बीच विवाद हो गया था। इसके बाद सलमान सहित चारों ने मिलकर प्रियंका के मौत की योजना बनाई और 20 सितंबर 24 को मृतका की हत्या कर दी। पुलिस ने इस मामले में पहले शहंशाह को गिरफ्तार कर लिया और आज जब मुखबिर की सूचना पर अखंड नगर क्षेत्र की पुलिस ने थानाध्यक्ष श्याम सुंदर के नेतृत्व में अन्य तीनों आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए उन्हें रोकने का प्रयास किया। उन्होंने पुलिस टीम पर फायर किया जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी आरोपियों पर फायरिंग की। जिससे अन्य तीनों आरोपी जिनका नाम सलमान सरवर व जावेद है के पैर में गोली लगी और उसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल तीनों को इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अखंड नगर में भर्ती कराया गया है ।
बाइट
अखंड प्रताप सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक सुल्तानपुर