27/04/2025
वंदे भारत | ख़ास खबरें | उत्तर प्रदेश
क्राइमवायरल न्यूज़सुर्खियांसुल्तानपुर न्यूज़

दिनदहाड़े महिला की कुल्हाड़ी से गला काटकर हत्या, ससुर‌ फरार, फॉरेंसिक टीम ने शुरू की पड़ताल

एंकर : गोसाईगंज थानाक्षेत्र के मगनगंज गांव में महिला की सोते समय कुल्हाड़ी से गला काटकर हत्या कर दी गई। सूचना पर पहुँची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है। अपर पुलिस अधीक्षक अरुण चन्द्र,सीओ प्रशांत सिंह के नेतृत्व में थानाध्यक्ष धीरज कुमार के साथ फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य इकट्ठा किया है।

वीओ : थानाक्षेत्र मगनगंज निवासी जरीना(45)पत्नी आजाद रात को घर के खुले आंगन में जमीन पर बिस्तर लगा कर सोई हुई थी। घर के अन्य सदस्य भी अगल बगल मौजूद थे। सुबह जब परिजन जगे तो जरीना का शव बिस्तर पर खून से लतपथ देखकर दंग रह गए। जरीना की कुल्हाड़ी से गला काटकर हत्या कर दी गई थी। जिसकी सूचना परिजनों में पुलिस को दी। सूचना पर थानाध्यक्ष धीरज कुमार,सीओ प्रशांत सिंह मौके पर गए। साक्ष्य जुटाने के लिए फॉरेंसिक की टीम भी मौके पर पहुँची। टीम ने साक्ष्य इकट्टा किया है। बताया जा रहा है परिजनों ने हत्या होने देखा है। हो सकता है कि जमीनी विवाद को लेकर किसी परिचत ने महिला की हत्या की थी। महिला का सुसुर मौके से फरार बताया जा रहा है।पुलिस परिजनों से बात कर रही है। मृतका का पति लखनऊ गया था। सूचना पर वह लौट रहा है। मृतका के कुल नौ पुत्र-पुत्रियां थी। जिनमे तीन की शादी हो चुकी है। फिलहाल हत्या किस कारण से हुई और किसने की है। इसकी पुलिस जांच कर रही है।

Related posts

सुल्तानपुर के मंगेश यादव एनकाउंटर पर अनुराग ठाकुर का बड़ा सवाल : चप्पल पहनकर कैसे एनकाउंटर करेंगे एसटीएफ के सीओ

नगर कोतवाली में अधिवक्ता को सिपाही ने पीटा, धरने पर बैठे वकील तो एएसपी ने सिपाही को किया सस्पेंड

सुल्तानपुर में अवकाश पर MP/MLA कोर्ट के जज: राहुल गांधी के मानहानि से जुड़े केस में नहीं हुई सुनवाई, 23 अगस्त की तारीख नियत