सुल्तानपुर में दबंग जिला पंचायत सदस्य व उसके समर्थको ने एक स्कूल के प्रिंसिपल की पिटाई कर उनका हाथ तोड़ डाला। जिनका राजकीय मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है। इस क्रम में आज जब जिला पंचायत सदस्य अस्पताल परिसर में पहुंचा तो प्रिंसिपल के परिजनों ने उसकी पिटाई कर उसे पुलिस के हवाले कर दिया। पिटाई का एक वीडियो वायरल हुआ है।
शनिवार को राजकीय मेडिकल कॉलेज परिसर में मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सलिल श्रीवास्तव के ऑफिस के सामने अमेठी के वार्ड नंबर 32 से जिला पंचायत सदस्य विजय श्याम यादव की पिटाई हुई। विजय को हेलमेट आदि से जमकर पीटा गया और बाद में कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया गया। पुलिस उसे थाने ले जाकर पूछताछ कर रही है। दरअस्ल मारपीट की यह घटना एक दिन पूर्व की घटना को लेकर अंजाम पाई है। बताया जा रहा है कि कोतवाली देहात के प्रयागराज हाइवे पर शुक्रवार को प्रभावती माडर्न पब्लिक स्कूल की स्कूल बस स्कूल से अध्यापिकाओ को पहुंचाने जा रही थी । हाइवे पर पकड़ी गांव के पास जिला पंचायत सदस्य लिखी एक स्कार्पियो ने बस को ओवरटेक कर रोंक लिया। स्कार्पियो सवार आधा दर्जन लोग बस चालक को गाली गलौज करने लगे। जिस पर मौजूद अध्यापिकाओं ने विरोध किया तो स्कार्पियो सवार युवकों ने अध्यापिकाओ से अभद्रता की, मौके पर मौजूद स्कूल प्रिंसिपल कृष्ण चंद्र दूबे ने दबंग युवकों की करतूत का विरोध किया। जिसके बाद स्कार्पियो सवार युवकों ने प्रिंसिपल से हाथापायी कर उनकी पिटाई कर दी। जिसमे स्कूल प्रिंसिपल का हाथ टूट गया है। स्थानीय लोगो व स्कूली स्टाफ ने प्रिसिपल को जिला चिकित्सालय मे भर्ती कराया है जहां उनका इलाज किया जा रहा है। देहात कोतवाल सतेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि वाहन ओवरटेक करने मे विवाद हुआ है। जिसमे प्रिंसिपल को चोट आई है। तहरीर के आधार पर केस दर्ज किया गया है।
उधर एएसपी अरुण चंद्र ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। जांच कराया जा रहा है, तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।