22 C
लखनऊ, उ.प्र.
16/10/2024
वंदे भारत | ख़ास खबरें | उत्तर प्रदेश
क्राइमब्रेकिंग न्यूज़सुल्तानपुर न्यूज़

सुल्तानपुर में बाइक सवार बदमाशो ने दो युवकों को मारी गोली: एक को लगी पेट में गोली, दोनों लखनऊ रेफर, लेन देन में घटना अंजाम पाने की आशंका

Two youths shot dead by bike-borne miscreants in Sultanpur, one shot in the stomach, both referred to Lucknow, suspect of the incident in the transaction

सुल्तानपुर के कादीपुर स्थित गोपालपुर मोड़ के पास बाइक सवार चार से पांच बदमाशो ने एक बाइक पर सवार दो युवकों को गोली मार दी। बदमाश हवाई फायर करते हुए मौके से भाग निकले। उधर गोली की आवाज सुनते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया। वही राजकीय मेडिकल कॉलेज से डॉक्टरों ने दोनों युवकों को ट्रॉमा सेंटर लखनऊ रेफर किया है।

कादीपुर कोतवाली क्षेत्र के नूरपुर अलदेमऊ निवासी गौरव सिंह (23) पुत्र प्रभाकर सिंह व उसका साथी सूरज धुरिया (22) पुत्र राम शब्द बाइक से कादीपुर बाजार जा रहे थे। तभी रास्ते में गोपालपुर मोड़ के पास बाइक सवार बदमाश शिवम सिंह, महेंद्र आदि ने ताबड़तोड़ फायर झोक दिया। गोली गौरव के जहां पेट में लगकर पार हो गई वही सूरज के भी छर्रे लगे हैं। गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग जब तक दौड़ कर पहुंचते बदमाश हवाई फायरिंग करते हुए भाग निकले।

स्थानीय लोग दोनों घायल युवकों को सीएचसी कादीपुर लेकर पहुंचे। लेकिन हालत गंभीर देख डॉक्टर ने दोनों को राजकीय मेडिकल कॉलेज सुल्तानपुर रेफर किया। सीएमएस एसके गोयल ने बताया कि दोनों का इलाज करके चिंता जनक हालत में उन्हें ट्रॉमा सेंटर लखनऊ रेफर किया गया है। वही घायल गौरव के चाचा ने बताया कि शिवम सिंह ने गोली चलाई है। उन्होंने किसी भी तरह की रंजिश से इनकार किया है। हालांकि चर्चा ये है कि गौरव और शिवम दोस्त हैं, लेन देन को लेकर बात कही हुई और इसी को लेकर गोली चली है। सीओ कादीपुर विनय गौतम का कहना है कि हम जांच कर रहे हैं। तहरीर के आधार पर केस दर्ज किया जाएगा।

Related posts

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर शनिवार को पेन्सिलवेनिया में चुनावी रैली के दौरान जानलेवा हमला, वर्तमान राष्ट्रपति बाइडन – अमेरिका में हिंसा की कोई जगह नहीं

सुल्तानपुर का मंगेश यादव एनकाउंटर: ‘बुलेट प्रूफ जैकेट’ पहने बिना ही पहुंची थी STF टीम, बाइक-बैग की बरामदगी के बाद आजतक सामने नहीं आई पिस्टल व तमंचा

सुल्तानपुर : अमेठी के बीजेपी जिपं अध्यक्ष ने सीएम योगी से उठाई मांग, डकैतों का करिए एनकाउंटर, सपा विधायक ने जताया सीएम के न्याय पर भरोसा।