30 C
लखनऊ, उ.प्र.
10/10/2024
वंदे भारत | ख़ास खबरें | उत्तर प्रदेश
पॉलिटिक्सब्रेकिंग न्यूज़सुर्खियांसुल्तानपुर न्यूज़

MP/MLA कोर्ट की सख़्ती पर जमानत हुई दाखिल: सुल्तानपुर में 24 घंटे बाद बसपा के पूर्व मंत्री सहित 7 के विरुद्ध गिरफ्तारी वारंट निरस्त, अब होगी बहस

MP- MLA bail granted on court's strictness - After 24 hours in Sultanpur, arrest warrant against 7 including former BSP minister canceled, now debate will take place

सुल्तानपुर में MP/MLA मजिस्ट्रेट शुभम वर्मा की सख्ती के बाद बसपा सरकार में मंत्री रहे पूर्व ओम प्रकाश सिंह के मामले में चौबीस घंटे के अंदर जमानत नामा दाखिल कर दिया गया। ऐसे में कोर्ट ने पूर्व मंत्री व उनके छ साथियों के विरुद्ध जारी गिरफ्तारी का आदेश शुक्रवार को निरस्त कर दिया गया।सबने विशेष मजिस्ट्रेट शुभम वर्मा के समक्ष उपस्थित होकर जमानतनामा भी दाखिल कर दिया है अब 13 अगस्त को फाइनल बहस होगी।

मोतिगपुर के ढेमा में बिना अनुमति सभा का मामला

अभियोजन के अनुसार मंत्री सहित दस लोगों पर मोतिगरपुर थाने के उप निरीक्षक सुशील कुमार राय ने 15 जनवरी 2022 को आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का मुकदमा दर्ज कराया था। आरोप है कि ढेमा बाजार में उन्होने बिना अनुमति जन सभा की थी। इसमें सारे साक्ष्य हो चुके हैं।बचाव पक्ष के अधिवक्ता संतोष पांडे ने पिछली पेशी पर बहस व जमानत दाखिल करने का अवसर मांगा था लेकिन न जमानत नामा दाखिल हुआ न ही बहस हुई। उनके द्वारा दी गई हाजिरी माफी का प्रार्थना पत्र विशेष मजिस्ट्रेट ने गुरुवार को निरस्त कर बिना जमानतीय वारंट निर्गत करने का आदेश दिया है।

कोर्ट में सभी ने किया सरेंडर

इसकी जानकारी होते ही पूर्व मंत्री ओम प्रकाश सिंह, गुरुवचन सिंह, संतोष कुमार, वीरेंद्र, केशवानंद, ओम प्रकाश उपाध्याय, वंशराज निषाद व राहुल तिवारी अधिवक्ता संतोष कुमार पांडेय के माध्यम से न्यायालय में समर्पण किया। न्यायालय से वारंट निरस्त करने की याचना की। जिसे विशेष मजिस्ट्रेट ने स्वीकार कर लिया।

Related posts

सुल्तानपुर में निर्माणाधीन भवन की छत गिरी, चार मजदूर को निकालने के लिए लगाई गई जेसीबी, ठेकेदार की मौत पर मचा हड़कंप

सुल्तानपुर शहर विधायक का बेबाक बयान, अपमान पर किस क्षत्रिय का नहीं खौलता खून, सोनू-मोनू बाहुबली नहीं सूदखोर।

अतिवृष्ट में मनरेगा घोटाले और मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना फर्जीवाड़े पर बोले कमिश्नर कराएंगे जांच देंगे दंड।