25 C
लखनऊ, उ.प्र.
15/09/2024
वंदे भारत | ख़ास खबरें | उत्तर प्रदेश
पॉलिटिक्ससुल्तानपुर न्यूज़

सुल्तानपुर बन गया है क्राइम कैपिटल: कांग्रेस जिलाध्यक्ष का पुलिस पर हमला, सोना कारोबारी से करोड़ो की लूट में सड़क पर उतरे कांग्रेसी

सुल्तानपुर में आभूषण व्यापारी से करोड़ों की लूट के मामले में एसटीएफ समेत पुलिस को चार दिनों में खास सफलता नहीं मिल सकी। इसको लेकर कांग्रेसी शनिवार को सड़को पर उतर आए। डीएम ऑफिस के सामने कांग्रेसियों ने जमकर प्रदर्शन किया। राज्यपाल को सम्बोधित एक ज्ञापन डीएम के माध्यम से भेजा है।

कांग्रेसियों ने तीन प्रमुख मांगे रखी हैं, पहली यह की लम्बे से डटे एसपी व अन्य अधिकारियों को हटाकर योग्य पुलिस अधीक्षक की तैनाती की जाए। ठठेरी बाजार में हुई डकैती का एक सप्ताह के भीतर माल के साथ स्पेशल टीम से खुलासा कराया जाए। पूर्व में हुई घटनाओं का अति शीघ्र खुलासा कराया जाए। सूचना पर एसडीएम सदर विपिन द्विवेदी और नगर कोतवाल एके द्विवेदी के साथ सीओ सिटी शिवम मिश्रा मौके पर पहुंचे थे।

कांग्रेस जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा ने कहा कि व्यापारी भरतजी सोनी के साथ कई करोड़ की लूट हुई। अभी तक पुलिस बदमाशो का कोई सुराग नहीं लगा सकी। एक्सीईएन की पीट पीटकर हत्या हुई, सेमरी में गोली मारी गई, गोसाईंगंज में भट्टा व्यवसाई का अपहरण हुआ तमाम इस तरह की घटना हुई लेकिन पुलिस खुलासा नहीं कर सकी। अभिषेक ने कहा हम लोगों की मांग है पुलिस के सक्षम अधिकारी आए और बताए व्यापारियों की सुरक्षा के लिए वो क्या काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कानून व्यवस्था रह ही नहीं गई है पूरी तरह से ध्वस्त हो गई है।

Related posts

राज्यसभा सत्र का हवाला देकर सांसद संजय सिंह ने मांगी हाजिरी माफी, 6 जुलाई को फिर होगी एमपी एमएलए कोर्ट में पेशी

सुल्तानपुर में अवकाश पर MP/MLA कोर्ट के जज: राहुल गांधी के मानहानि से जुड़े केस में नहीं हुई सुनवाई, 23 अगस्त की तारीख नियत

पीटीएस के हेड कॉन्स्टेबल को ट्रक ने रौंदा, मौत: घरेलू सामान लेने के लिए सेंटर से थे निकले, लखनऊ-वाराणसी हाइवे पर हुआ हादसा