सुल्तानपुर में लोकसभा चुनाव के दौरान से बिजली व्यवस्था ऐसी चरमराई की क्या शहर क्या गांव हर ओर हाहाकार मचा है। अधिकारी हैं कि सरकार के निर्देश के बावजूद बेहतर सप्लाई दे पाने में असफल हो रहे। सोमवार को इसी मुद्दे को लेकर सपा छात्र सभा ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया।
लगातार हो रही बिजली कटौती की समस्या को लेकर आज समाजवादी छात्र सभा के लोगो ने कलेक्ट्रेट के सामने धरना प्रदर्शन कर महामहिम राज्यपाल को जिलाधिकारी के माध्यम से ज्ञापन सौंपा। जिलाध्यक्ष राम प्रकाश मौर्य की अगुवाई में आज दर्जन भर से अधिक लोगों ने कलेक्ट्रेट गेट पर बिजली कटौती को लेकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों का कहना था की एलएलबी की परीक्षा चल रही है ऐसे में बिजली विभाग लगातार घंटो घंटो कटौती कर रही है जिससे विद्यार्थियों को पढ़ने लिखने में समस्या होती है। किसानों को धान की रोपाई नहीं हो पा रही किसान के खेतों में बिजली कटौती के चलते पानी नहीं पहुंच रहा है जिससे धान की खेती को काफी नुकसान होगा। छात्र सभा के लोगो ने कहा की भीषण गर्मी में बिजली कई घंटे काटने से अस्पतालों में भर्ती मरीज परेशान है पर बिजली विभाग को इससे कोई लेना देना नहीं है।
इन्ही सब मांगों को लेकर समाजवादी छात्र सभा के जिलाध्यक्ष की अगुवाई में जिलाधिकारी के माध्यम से महामहिम राज्यपाल को ज्ञापन भेजा गया। प्रदर्शन में ओसामा खान, मो सुफियान, मो साहिल, बेलाल खान, रवि तिवारी, सचिन, अभिषेक, सुनील धुरिया, मोहम्मद इरफ़ान आदि मौजूद रहे।