21.2 C
लखनऊ, उ.प्र.
12/01/2025
वंदे भारत | ख़ास खबरें | उत्तर प्रदेश
क्राइमपॉलिटिक्सवायरल न्यूज़वीडियोसुर्खियांसुल्तानपुर न्यूज़

बोल बम के बैनर में सांसद राम भुवाल की फोटो लगाने से इंकार करने पर सभासद पिटे, मुकदमा दर्ज।

रिपोर्टर आशुतोष मिश्र सुल्तानपुर, 9415049256

 

एंकर : कांवड़ यात्रा के लिए बोल बम का बैनर लगाते समय सांसद की फोटो लगाने से इनकार करना सभासद के लिए महंगा पड़ गया। अराजक तत्वों ने भ जपा‌नेता/सभासद पर जमकर थप्पड़ बरसाए। पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया है।

 

वीओ : पूरा मामला सुल्तानपुर के नगर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत पंच रास्ते के निकट का है। जहां पर चौक घंटा घर के सभासद दिनेश चौरसिया बोल बम की होल्डिंग लगवा रहे थे। इस दौरान स्थानीय कुछ युवक मौके पर आए और होल्डिंग में गठबंधन सीट से विजई हुए सांसद राम भुवाल निषाद की फोटो लगाने की मांग करने लगे। सभासद एवं भाजपा नेता की तरफ से इनकार करने पर अराजक तत्व युवकों ने उन्हें पीटना शुरू कर दिया। जमकर थप्पड़ बरसाए। मामला चर्चा में आने के बाद नगर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। सभासद का मेडिकल कराया गया है।

बाइट : हम होर्डिंग लगवा रहे थे। इस दौरान राहुल नाम का युवक मौके पर आया और अपनी फोटो होर्डिंग में लगाने की मांग करने लगा। यह भी कहने लगा कि सांसद राम भुवाल निषाद समेत आप अपनी भी फोटो लगा लीजिए। बोल बम की होल्डिंग में नेताओं की फोटो का कोई मतलब नहीं होता, यह कहने पर वह बेलगाम हो गया और मुझे पीटने लगा। मैं नगर कोतवाली गया और जहां पर मैं मुकदमा पंजीकृत कराया है।

दिनेश चौरसिया (सभासद एवं भाजपा नेता)

Related posts

सुल्तानपुर में लखनऊ के हत्यारे पति को उम्रकैद: 11 लाख रूपये अर्थदंड से बच्चों को मिलेंगे 5-5 लाख, बेटी की गवाही के आगे दम तोड़ गई दोषी की खुद की गवाही

शादी का झांसा देकर वर्ग विशेष की किशोरी का हुआ यौन शोषण: सुल्तानपुर में इंसाफ मांगने कोतवाली पहुंची पीड़िता, फोटो-वीडियो वायरल करने की आरोपी दे रहा धमकी

परमवीर चक्र विजेता शहीद वीर अब्दुल हमीद के 59वें शहादत दिवस पर सुल्तानपुर में निकली गई 151फिट की तिरंगा यात्रा