पूर्व सांसद व इसौली विधायक ताहिर खान ने सोमवार को अपने विधानसभा क्षेत्र में एक वृहद जन चौपाल लगाया। यहां जनता से लेकर पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की जन समस्याओं को सुनकर उन्होंने त्वरित कार्रवाई की कोशिश किया। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए गर्मी से मौत पर कहा कि मौतें हुई हैं, लेकिन कई लोगों ने पोस्टमार्टम नहीं कराया। मैं कार्यकर्ताओं से डिटेल मंगा रहा हूं और सदन में सवाल उठाकर उन्हें सहायता राशि दिलवाउंगा।
रवनिया पश्चिम में लगाया चौपाल
इसौली के झारखंड मंदिर रवनिया पश्चिम (अलीगंज) के पास पंडित की बाग में क्षेत्र की जनसमस्याओं को लेकर विधायक ने एक जन चौपाल लगाया। इसके माध्यम से सीधे जनता की समस्याओं को सुनने उन्होंने शिकायतों का त्वरित निराकरण करने का प्रयास किया। मीडिया को जानकारी देते हुए विधायक ताहिर खां ने बताया जन चौपाल के माध्यम से सीधे जनता व पार्टी के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की सभी समस्याओं पर बिंदुवार चर्चा, तथा उनकी समस्याओं का त्वरित निराकरण करने का प्रयास भी करेंगे।
जिसने वोट दिया उसका भी भला जिसने नहीं दिया उसका भी भला
विधायक ने कहा हमारा इलाका बहुत ही पिछड़ा हुआ है। यह शहर से ज्यादा दूर तो नहीं है, 10 किमी से शुरू हो जाता है। मगर इसका दायरा बहुत लंबा है। सारे इलाके से लोगों को बुलाकर के अधिकारियों को बुलाकर सुनवाई की। प्रधानमंत्री सड़क योजना और नाबार्ड से भी हमने क्षेत्र के लिए सड़कें लिखी हैं। यहां हर पार्टी के लोग आए। हम किसी एक जाति धर्म के विधायक नहीं हैं।
हम यहां सबका काम कर रहे।जिसने वोट दिया उसका भी भला जिसने नहीं दिया उसका भी भला।
अपराध पर अंकुश लगाने में प्रशासन है एक्टिव
विधायक ने अपराध पर कहा कि प्रशासन एक्टिव है हां कही कमी है उसे दूर किया जाएगा। अभी हमने एसओ बंधुआकला और कुड़वार एसओ से बात किया।