30 C
लखनऊ, उ.प्र.
14/10/2024
वंदे भारत | ख़ास खबरें | उत्तर प्रदेश
पॉलिटिक्ससुर्खियांसुल्तानपुर न्यूज़

राज्यसभा सत्र का हवाला देकर सांसद संजय सिंह ने मांगी हाजिरी माफी, 6 जुलाई को फिर होगी एमपी एमएलए कोर्ट में पेशी

Rajya Sabha MP Sanjay Singh to appear before court again on July 6

आशुतोष मिश्र, सुल्तानपुर, 9415049256

एंकर : चुनाव आचार संहिता व महामारी अधिनियम से जुड़े केस में आरोपी आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय शनिवार को कोर्ट में पेश नहीं हुए। उनके अधिवक्ता ने हाजरी माफी देते हुए कहा है कि वे राज्यसभा के सत्र में होने के चलते नहीं आ सके हैं। मामले में अगली सुनवाई 6 जुलाई नियत की गई है। बीते 20 जून की पेशी पर MP/MLA कोर्ट ने उनके विरुद्ध जमानतीय वारंट जारी किया था। प्रकरण बंधुआकला थानाक्षेत्र से जुड़ा है।

वीओ : विशेष लोक अभियोजक वैभव पाण्डेय ने जानकारी देते हुए बताया कि 13 अप्रैल 2021 को बंधुआकला थानाध्यक्ष प्रवीन कुमार सिंह ने एफआईआर लिखाई थी। आरोप था कि दिन में साढ़े तीन बजे हसनपुर गांव में सांसद संजय सिंह अपनी पार्टी की जिपं सदस्य सलमा बेगम के पक्ष में सभा कर रहे थे। जिसकी अनुमति उनके पास नहीं थी। उनके साथ में 50-60 लोग और थे। उनके इस कृत्य से महामारी अधिनियम व आचार संहिता का उल्लंघन हुआ है। विवेचना के बाद पुलिस ने मकसूद अंसारी, सलीम अंसारी जगदीश यादव, मकसूद, सुकई, धर्मराज, जीशान, सहबान, सिकंदर, जलील व अजय सभी निवासी हसनपुर को आरोपी बनाकर आरोप पत्र न्यायालय भेजा। अन्य आरोपितों ने जमानत करवा ली लेकिन सांसद न्यायलय में उपस्थित नहीं हुए।

वीओ : इस मामले में बीते 20 जून को MP/MLA कोर्ट में सुनवाई के दौरान जमानतीय वारंट जारी करते हुए 29 जून की तारीख नियत की थी। आज अधिवक्ताओं की हड़ताल को लेकर न्यायिक कार्य बाधित था। इस बाबत संजय सिंह के अधिवक्ता मदन सिंह ने बताया कि हमने मौका लिया है कि उनकी आज राज्यसभा के सभापति के साथ साढ़े दस बजे मीटिंग थी इसलिए वे आ नहीं सके हैं। अब कोर्ट 6जुलाई को सुनवाई करेगी।

बाइट‌:
बाइट संजय सिंह के वकील मदन सिंह

Related posts

सुल्तानपुर का मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह घोटाला: 3 सदस्यों वाली जांच टीम की रिपोर्ट में समाज कल्याण अधिकारी दोषी, फिर भी नहीं हुई 10दिनों में कार्रवाई

सुल्तानपुर में इम्तियाज हत्याकांड में आया फैसला: हत्यारोपित पत्नी व कथित प्रेमी साक्ष्य न होने पर हुए बरी, शादी के आठ साल बाद हुई थी तलाक

करौंदीकला ब्लॉक प्रमुख की कुर्सी पर फिर मंडराया खतरा: सुल्तानपुर DM को 36 बीडीसी ने अविश्वास के लिए दिया एफिडेविड, बिना मीटिंग विकास कार्य कराए जाने का आरोप