17.8 C
लखनऊ, उ.प्र.
21/01/2025
वंदे भारत | ख़ास खबरें | उत्तर प्रदेश
वायरल न्यूज़सुर्खियांसुल्तानपुर न्यूज़

सुल्तानपुर में टॉर्चर की रौशनी में मुख्य सचिव का इंस्पेक्शन: कलेक्ट्रेट में डीएम-एसपी के साथ किया निरीक्षण, जीर्णोद्धार का लिया जायजा

रिपोर्टर आशुतोष मिश्र सुल्तानपुर 9415049256

एंकर : सुल्तानपुर में शुक्रवार रात मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने टॉर्चर की रौशनी में इंस्पेक्शन किया। डीएम कृतिका ज्योत्सना व एसपी सोमेन वर्मा के साथ उन्होंने कलेक्ट्रेट में हो रहे जीर्णोद्धार का जायजा लिया। आधे घंटे यहां रुकने के बाद वे अपने गंतव्य पर रवाना हो गए।

 

वीओ : शुक्रवार रात बिना किसी तय कार्यक्रम के उत्तर प्रदेश शासन के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र सुल्तानपुर के दौरे पर पहुंचे। उनके शहर में इंट्री से पहले जिले के उच्च अधिकारियों को यहां पहुंचने की भनक लगी तो आनन-फानन में साफ सफाई शुरू हो गई। पानी के टैंकर लगाकर कलेक्ट्रेट की धुलाई की जाने लगी। डीएम-एसपी समेत सभी अधिकारी कलेक्ट्रेट में जमा हो गए।

 

वीओ : करीब आठ बजे के आसपास मुख्य सचिव कलेक्ट्रेट में इंट्री किए। तभी यहां लाइट गुल हो गई थी। जनरेटर चल नहीं सका। ऐसे में टॉर्चर की रौशनी में उन्होंने निरीक्षण किया। इस दौरान एसपी सोमेन वर्मा, मुख्य राजस्व अधिकारी देवेंद्र सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व एस सुधाकरण , नगर कोतवाल श्रीराम पांडे मौजूद रहे। उन्होंने भवन का निरीक्षण किया। अभिलेखागार के बगल लगे जनरेटर को हटाकर साइलेंट जनरेटर लगाने का निर्देश दिया। जन सुविधा केंद्र के भीतर जाकर जिलाधिकारी ने चल रहे कार्यों की जानकारी दी।

Related posts

आलोक हत्याकांड पर पिता ने खड़े किए सवाल, पीएम रिपोर्ट में शराब का नामोनिशान नहीं पुलिस का रही शराब पिलाकर हुई हत्या

सुल्तानपुर में अघोषित बिजली कटौती को लेकर प्रदर्शन: सपा छात्र सभा ने कलेक्ट्रेट का किया घेराव, बोले जिलाध्यक्ष-LLB की चल रही परीक्षाएं नहीं मिल रही लाइट

सुल्तानपुर में कॉलेजो में स्मार्ट फोन के नाम पर धाधली, VIDEO: बीएड द्वितीय वर्ष की छात्रा ने लगाया 4500 घूस मांगने का आरोप, NSUI जिलाध्यक्ष ने पीड़िता को लेकर डीएम से की शिकायत