12.8 C
लखनऊ, उ.प्र.
28/01/2025
वंदे भारत | ख़ास खबरें | उत्तर प्रदेश
पॉलिटिक्सब्रेकिंग न्यूज़वीडियोसुल्तानपुर न्यूज़

करौंदीकला ब्लॉक प्रमुख की कुर्सी पर फिर मंडराया खतरा: सुल्तानपुर DM को 36 बीडीसी ने अविश्वास के लिए दिया एफिडेविड, बिना मीटिंग विकास कार्य कराए जाने का आरोप

सुल्तानपुर के करौंदीकला ब्लॉक प्रमुख की कुर्सी पर खतरा फिर मंडरा गया है। मंगलवार को दो तिहाई क्षेत्र पंचायत सदस्यों का जत्था डीएम कृतिका ज्योत्सना से मिला। सभी ने अविश्वास प्रस्ताव का पत्र उन्हें सौंपा। ऐसे में जिले का सियासी तापमान फिर बढ़ गया है।

क्षेत्र पंचायत सदस्य सुमन गौतम के नेतृत्व में मंगलवार को करीब 36 बीडीसी अविश्वास प्रस्ताव की नोटिस लेकर डीएम ऑफिस पहुंचे। संयुक्त रूप से सभी ने डीएम को अविश्वास प्रस्ताव का पत्र सौंपा। बीडीसी ने ब्लॉक प्रमुख पर गंभीर आरोप लगाए हैं। साथ ही निष्पक्ष चुनाव की मांग किया है।

सुमन गौतम ने बताया आज हम ब्लॉक प्रमुख विनोद गौतम के खिलाफ अविश्वास लेकर आए थे। वो कोई भी कार्य सही से करते नहीं हैं। कभी भी बीडीसी को बुलाकर बैठ नहीं किए। जो करते हैं अपने मन से करते हैं। उन्होंने बताया कि कुल 48 बीडीसी में से 36 लोगो ने एफिडेविड पर साइन करके डीएम को दिया है।

इसी मामले में पूर्व बार अध्यक्ष व अधिवक्ता नरोत्तम शुक्ला ने बताया कि क्षेत्र पंचायत और जिला पंचायत अधिनियम के तहत नियम ये है कि दो वर्ष के बाद अगर आधे से अधिक कार्य से असंतुष्ट होकर प्रमुख के खिलाफ अविश्वास का नोटिस दे सकते हैं। उसके बाद डीएम को अधिकार है नोटिस जारी करके तीस दिनों के अंदर एक बैठक कराए। मीटिंग के बाद वोटिंग होगी उसमे दो तिहाई मेंबर अविश्वास के पक्ष में रहेंगे तो वो हटा दिया जाएगा।

बता दें कि ब्लॉक प्रमुख विनोद गौतम की इसके पूर्व में भी मुखालेफत हो चुकी है। नवंबर 2023 में भी उनके विरुद्ध ब्लॉक पर बैठक हुई थी और अविश्वास का मुद्दा गरमाया था। उस समय 37 सदस्यों ने सामूहिक इस्तीफा दिया था। मामला डीएम के पास तक पहुंचा और यहां कार्रवाई नहीं होने पर जनवरी माह में हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया गया था।

बाईट : बीडीसी सुमन
बाईट : अधिवक्ता नरोत्तम शुक्ला

Related posts

…जिसने जताई ब्लॉक प्रमुख बनने की हसरत वही भद्र परिवार की अभद्रता का होता रहा शिकार

सुल्तानपुर का चर्चित चौकघंटा डकैती कांड : रायबरेली, सवा दो किलो सोना, 20 किलो चांदी व 47 हजार रूपए कैश बरामद

सुल्तानपुर में निर्माणाधीन भवन की छत गिरी, चार मजदूर को निकालने के लिए लगाई गई जेसीबी, ठेकेदार की मौत पर मचा हड़कंप