रिपोर्टर आशुतोष मिश्र सुल्तानपुर, 9415049256
एंकर : भगवान शिव पर आए राहुल गांधी के आपत्तिजनक बयान पर अमेठी सांसद केएल शर्मा बेहद मुद्रा में दिखाई दिए। सुल्तानपुर आगमन के दौरान उन्होंने कहा कि यह बयान भारतीय जनता पार्टी के लोगों का है। इसे तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी जिन फैक्ट्री का जीर्णोद्धार नहीं कर सके। कार्यकर्ताओं का सहयोग लेकर हम उनको नई दशा और दिशा देंगे।
वीओ : अमेठी सांसद केएल शर्मा राहुल गांधी को गर्ने के मुद्दे पर सुल्तानपुर में बेहद आक्रामक दिखे। अपने एकदिवसीय दौरे पर आए सांसद का पंडित रामनरेश त्रिपाठी सभागार में स्वागत अभिनंदन किया गया। इस दौरान उन्होंने अभिभूत होकर जनता के फैसले का स्वागत किया और कहा कि हम जनता की उम्मीद पर खरा उतरेंगे। कांग्रेस जिला अध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा, वरिष्ठ कांग्रेस ए पिंटू तिवार समेत बड़ी संख्या में कांग्रेसी पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
बाइट : हमारे कार्यकर्ताओं के निर्देश पर अमेठी में जो फैक्ट्रियां और कल कारखाने बंद हो चुके हैं। उनका जीर्णोद्धार करना और चालू करना हमारी प्राथमिकता में है। हम अपनी तरफ से पूरा प्रयास करेंगे। बाकी प्रदेश सरकार को सहयोग करना होगा । भगवान शिव पर हिंदुओं के खिलाफ आए राहुल गांधी के आपत्तिजनक बयान को तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया है । यह बयान भारतीय जनता पार्टी वालों का है ना कि राहुल गांधी का। जानबूझकर उन्हें हिंदू विरोधी दर्शाया जा रहा है। कांग्रेस पार्टी में भी हिंदू लोग हैं। हाथरस में एलआईयू समेत अन्य सतर्कता एजेंसियां फेल साबित हुई है। स्वीकृत भीड़ से कई गुना भीड़ एकत्र हुई और सतर्कता एजेंसी को भनक नहीं लगी, यह बेहद शर्मनाक है। राज्य सरकार इसके लिए सीधे तौर पर जिम्मेदार है। दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।
के एल शर्मा, अमेठी सांसद