25 C
लखनऊ, उ.प्र.
15/09/2024
वंदे भारत | ख़ास खबरें | उत्तर प्रदेश
नेशनल न्यूज़पॉलिटिक्सयू.पी. न्यूज़वायरल न्यूज़वीडियोसुर्खियांसुल्तानपुर न्यूज़

मानहानि केस मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी दूसरी बार आज एमपी-एमएलए कोर्ट में हाज़िर होने पर पुष्प वर्षा से कोंग्रेसियों द्वारा स्वागत। न्यायाधीश से बोले, राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता के चलते मुझे फंसाया गया । मैंने बेंगलुरु के पत्रकार वार्ता में नहीं दिया कोई ऐसा बयान

मानहानि केस मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी दूसरी बार आज एमपी-एमएलए कोर्ट में हुये हाजिर। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट। दीवानी न्यायालय हुआ छावनी में तब्दील। बेंगलुरु की पत्रकार वार्ता में वर्तमान गृहमंत्री अमित शाह को हत्यारा कहे जाने का मामला ।

सुल्तानपुर- नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी सुबह लखनऊ एयरपोर्ट उतरे और वहां से सीधे सुल्तानपुर निकले। स्थानीय एमपी एमएलए अदालत में आज उनकी पेशी । अमित शाह की मानहानि के आरोप के एक मामले में कोर्ट ने राहुल गांधी को तलब किया है। लखनऊ एयरपोर्ट पर राहुल गांधी से मिलने और उनकी झलक पाने के लिए कड़ी अफरा-तफरी रही।

सुल्तानपुर के एमपी एमएलए कोर्ट पहुंचे राहुल गांधी पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने की पुष्प वर्षा, अधिवक्ताओं का जमावड़ा। भारी सुरक्षा बल तैनात, जिला एवं सत्र न्यायालय सुल्तानपुर के सामने कांग्रेसी राहुल गांधी जिंदाबाद के नारे लगे। अपर पुलिस अधीक्षक दो क्षेत्राधिकारी समेत भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया।

सुल्तानपुर की एमपी एमएलए कोर्ट में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी। न्यायाधीश से बोले, राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता के चलते मुझे फंसाया गया। न्यायाधीश ने राहुल गांधी से पूछे चार सवाल। कोर्ट ने पूछा क्यों चला मुकदमा, राहुल गांधी बोले राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता ही इसका कारण। मैंने बेंगलुरु के पत्रकार वार्ता में नहीं दिया कोई ऐसा बयान। 12 अगस्त को अध्यक्ष विजय मिश्रा के अधिवक्ता की तरफ से पेश होंगे गवाह, होगी मामले में अगली सुनवाई।

मामले का पूरा संक्षेप:

मुकदमा की तारीख: 2018 में भाजपा नेता विजय मिश्रा ने राहुल गांधी के खिलाफ अपमान का मुकदमा दर्ज किया था।
आरोप: राहुल गांधी ने बेंगलुरु में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में अमित शाह को एक हत्या मामले में “आरोपी” कहकर आलोचना की थी।
मुकदमे की धाराएँ: भारतीय दण्ड संहिता की धारा 499 (अपमान) और धारा 500 (अपमान) के तहत।

उन्होंने अपनी ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ को बाधित करके फरवरी 20 को इस मामले में जमानत प्राप्त की थी।

Related posts

सरेशाम लखनऊ वाराणसी फोरलेन पर भाजपा मंडल अध्यक्ष के भतीजे की गोली मारकर हत्या, सनसनीखेज वारदात, एसपी मौके पर

सुल्तानपुर से सपा सांसद राम भुआल का विवादित बयान: खिसयानी बिल्ली से किया मेनका गांधी की तुलना, अपने विरुद्ध रिट फाइल होने पर दिया बयान

मां बेटी के झगड़े में सुल्तानपुर में एक बेटी ने कक्षा 11 की छात्रा ने खौफनाक कदम उठाया। वो घर से करीब आठ किमी दूर आई और गोमती नदी में छलांग लगा दिया। पुल पर सैकड़ों का मजमा लग गया। नदी में मौजूद मछुआरों ने उसे बाहर निकाला। जहां से उसे राजकीय मेडिकल कॉलेज लाया गया