11.4 C
लखनऊ, उ.प्र.
25/01/2025
वंदे भारत | ख़ास खबरें | उत्तर प्रदेश
क्राइमपॉलिटिक्सब्रेकिंग न्यूज़सुल्तानपुर न्यूज़

अंधविश्वास और पैसे से चल रहा ईसाई मिशनरियों का धर्मांतरण का खेल

रिपोर्टर आशुतोष मिश्र सुल्तानपुर 9415049256

एंकर : सुल्तानपुर का नाम कुशभवनपुर हो इस नाम के लिए रस्साकशी सालों से चल रही. लेकिन यहां जिस काम पर शिकंजा कसना चाहिए उस पर भाजपाई फेल हैं. अंधविश्वास व पैसे का लालच देकर जिस प्रकार दलितों को ईसाई बनाने का खेल चल रहा है उससे हिंदू संगठनों में बेचैनी बढ़ गई है। एक के बाद एक तीन मामले डेढ़ माह में सामने आ गए हैं. अब अखंडनगर के नगरी में विधायक राजेश गौतम ने धर्म परिवर्तन का खेल पकड़ा है. चार पर केस दर्जकर उन्हें जेल भेजा गया है.

वीओ अखंडनगर थाने के इंस्पेक्टर श्याम सुंदर ने रविवार को क्षेत्र के नरवारी गांव में राजेंद्र प्रसाद के पर छापेमारी किया। यहां से उनकी टीम ने आजमगढ़ के पवई थाना अंतर्गत खेमीपुर निवासी राम उजागिर पुत्र भूतीराम, अखंडनगर के नरवारी निवासी राजेंद्र प्रसाद पुत्र राम कलप, अम्बेडकरनगर के मालीपुर थाना अंतर्गत भस्मा निवासी संजीव कुमार पुत्र सुख सागर और अखंडनगर के हाजीपुर निवासी निर्मल पुत्र रामफेर निवासी को सोमवार को कोर्ट में पेश किया। जहां से चारों को जेल भेजा गया। सभी के विरुद्ध थानाक्षेत्र के पौधनरामपुर निवासी राममूर्ति विश्वकर्मा पुत्र रामकेवल विश्वकर्मा ने तहरीर दी थी। जिसके आधार पर गरीब, असहाय व बीमार व्यक्तियों को तरह-तरह का प्रलोभन देकर सनातन धर्म से इसाई धर्म में धर्म परिवर्तन कराना व मना करने पर जान से मारने की धमकी देने का केस दर्ज हुआ था।

इससे पूर्व 13 अक्टूबर को कोतवाली नगर के गभड़िया क्षेत्र के पं. राम किशोर त्रिपाठी इलाके में दीपा मौर्या के घर में धर्म परिवर्तन की दुकान सजी थी। यहां से सालविन व उसकी पत्नी सैनी सालविन को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेजा था।
जबकि बीते 15 सितम्बर को कोतवाली देहात के पखरौली गांव की दलित बस्ती में अच्छेलाल के घर पर तमाम लोग जुटे थे। जिसमें भाजपा नेता परउपुर निवासी सुमन राव कोरी के प्रार्थना पत्र पर पुलिस ने अच्छेलाल, राजीव कुमार, मुकेश कुमार और सुभाष के विरुद्ध धर्म परिवर्तन करवाने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर चारों को जेल भेज दिया गया। जिनकी कोर्ट ने जमानत निरस्त की है।

Related posts

रंगमंच और संस्कृति कार्यक्रमों के जरिए समाज को कुरीतियों से बचाने का विद्यार्थियों ने दिया संदेश

सुल्तानपुर में फिर लवजिहाद ! हिंदू बालिका को अगवा कर ले गया सुल्तानी ‘शहबाज़’

सुल्तानपुर में ट्रेन पर चढ़ते समय बुज़ुर्ग का फिसल पैर हुई मौत: सद्भभावना एक्सप्रेस ट्रेन पर पत्नी को चढ़ाने का बाद स्वयं हो रहे थे सवार, बच्चों से मिलने जा रहे थे दिल्ली