19.5 C
लखनऊ, उ.प्र.
29/11/2024
वंदे भारत | ख़ास खबरें | उत्तर प्रदेश
क्राइमब्रेकिंग न्यूज़वायरल न्यूज़सुर्खियांसुल्तानपुर न्यूज़

सुल्तानपुर में 5 साल की मासूम से अधेड़ ने किया रेप: मासूम का गंभीर हालत में चल रहा ट्रीटमेंट, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

A 5-year-old girl was raped by a middle-aged man in a critical condition, the accused was arrested

 

सुल्तानपुर में एक अधेड़ ने पांच साल की बच्ची से रेपकर उसे लहूलुहान कर दिया। आनन-फानन में बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसका इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि बच्ची घर के बाहर खेल रही थी तब अधेड़ उसे फुसलाकर ले गया था। हालांकि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।

कोतवाली देहात के एक गांव की घटना

घटना कोतवाली देहात थानाक्षेत्र के एक गांव की है। जहां पांच साल की मासूम बच्ची घर से बाहर खेलते हुए बाग की ओर चली गई। तभी गांव का ही वीरेन्द्र चौहान 47 मासूम को बहला फुसलाकर खेत की ओर ले गया। वहां उसने बच्ची के साथ दुराचार किया। बेहोशी की हालत मे बच्ची खून से लथपथ पाई गई। उधर परिजन घंटो बच्ची को न देख खोजते हुए जब बाग की ओर पहुंचे तो बच्ची को अव्यवस्थित कपड़ो व खून से लथपथ देख वे दंग रह गए। परिजन बच्ची को लंभुआ सीएचसी लेकर पहुंचे और भर्ती कराया।

राजकीय मेडिकल कॉलेज में हो रहा इलाज

जहां हालत ठीक नहीं होने पर मेडिकल परीक्षण हुआ। जिसमें दुष्कर्म की पुष्टि हुई है। बच्ची की हालत गंभीर देख राजकीय मेडिकल कालेज रेफर किया गया है। पुलिस ने पीड़ित पिता की तहरीर पर नामजद दुराचार और पाक्सो एक्ट का मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी को प्रयागराज हाइवे पर विसानी के पास से गिरफ्तार कर लिया है।

आरोपी को भेजा गया जेल

देहात कोतवाल सतेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार किया गया है। उसे कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेजा गया है।

Related posts

अंधविश्वास और पैसे से चल रहा ईसाई मिशनरियों का धर्मांतरण का खेल

अमेठी सांसद केएल शर्मा बोले, कांग्रेस पार्टी में भी हिंदू, राहुल गांधी के भगवान शिव पर दिए बयान को तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया, अमेठी में फैक्ट्री के जीर्णोद्धार का दावा

सुल्तानपुर में ट्रेन पर चढ़ते समय बुज़ुर्ग का फिसल पैर हुई मौत: सद्भभावना एक्सप्रेस ट्रेन पर पत्नी को चढ़ाने का बाद स्वयं हो रहे थे सवार, बच्चों से मिलने जा रहे थे दिल्ली