25 C
लखनऊ, उ.प्र.
15/09/2024
वंदे भारत | ख़ास खबरें | उत्तर प्रदेश
क्राइमवायरल न्यूज़सुल्तानपुर न्यूज़

शादी का झांसा देकर वर्ग विशेष की किशोरी का हुआ यौन शोषण: सुल्तानपुर में इंसाफ मांगने कोतवाली पहुंची पीड़िता, फोटो-वीडियो वायरल करने की आरोपी दे रहा धमकी

Teenage girl sexually abused on pretext of marriage: Victim reaches Kotwali seeking justice in Sultanpur, accused threatens to make photo and video viral

सुल्तानपुर में वर्ग विशेष की एक किशोरी के साथ

शादी का‌ झांसा देकर दो वर्षों तक यौन शोषण किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। परिजनों ने शादी तय किया, तो दूसरे समुदाय के आरोपी युवक ने वहां अश्लील फोटो वीडियो भेज दिया। अब न्याय की गुहार लगाते हुए पीड़िता कोतवाली पुलिस के पास फरियाद लेकर पहुंची है।

मामला कोतवाली नगर के एक मोहल्ले से जुड़ा है। किशोरी का पिता सऊदी अरब में रहकर नौकरी कहता है, ऐसे में किशोरी की मां शहर में किराए पर मकान लेकर परिवार संग रहती है। आरोप है की उसी मोहल्ले का पवन शर्मा उर्फ़ आयुष शर्मा पुत्र रमाकांत शर्मा रहता है, जो किशोरी पर बुरी नजर रखता। करीब दो वर्षों से किशोरी को वो बहला फुसलाकर ले जाता और उसका यौन शोषण करता रहा। किशोरी ने बताया कि आरोपी आयुष ने उसे शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाया। शादी की बात करने पर आरोपी टाल मटोल कर देता।

इस बीच किशोरी की मां ने रिश्तेदारी में ही बेटी की शादी तय कर दी। भनक लगते ही आरोपी युवक ने एड्रेस व नंबर खोज निकाला, और उक्त नंबर पर फोटो वीडियो भेज दिया। वही आरोपी युवक शादी नहीं तोड़ने पर सोशल मीडिया पर फोटो वीडियो शेयर करने की धमकी दे रहा है। इसकी शिकायत लेकर पीड़िता की मां जब आरोपी आयुष के घर गई तो उसके माता पिता ने गालियां देकर भगा दिया। इस प्रकरण की शिकायत शुक्रवार को पीड़िता की मां ने कोतवाली नगर में की है। कोतवाल एके द्विवेदी ने बताया कि पीड़िता आई थी, साक्ष्य के आधार पर मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।

Related posts

सुल्तानपुर में लखनऊ के हत्यारे पति को उम्रकैद: 11 लाख रूपये अर्थदंड से बच्चों को मिलेंगे 5-5 लाख, बेटी की गवाही के आगे दम तोड़ गई दोषी की खुद की गवाही

फरार इंस्पेक्टर नीशू तोमर के विरुद्ध वारंट जारी: महिला कॉन्स्टेबल से रेप आदि का दर्ज है केस, पुलिस पूर्व में घोषित कर चुकी है इनाम

तवक्कलपुर नगरा उपकेंद्र की परिचालक की पिटाई, सरकारी कागजात फाड़े: प्रधान प्रतिनिधि समेत 20 पर आरोप, अवर अभियंता की तहरीर पर हुई FIR