18 C
लखनऊ, उ.प्र.
17/11/2024
वंदे भारत | ख़ास खबरें | उत्तर प्रदेश
क्राइमपॉलिटिक्सब्रेकिंग न्यूज़वायरल न्यूज़सुल्तानपुर न्यूज़

सुल्तानपुर : नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडे के बयान‌पर सकते में आई खाकी, 8 घंटे बाद घंटाघर डकैती कांड का उसी अंदाज में किया खुलासा

Khaki was shocked at the statement of Leader of Opposition Mata Prasad Pandey, after 8 hours the Ghantaghar robbery case was revealed in the same style

 

रिपोर्टर आशुतोष मिश्र सुल्तानपुर 9415049256

एंकर : आभूषण व्यवसाई से करोड़ो की लूट में अमेठी जिले के तीन बदमाश हॉफ एनकाउंटर में पकड़े गए हैं। एसपी सोमेन वर्मा ने प्रेस को बताया कि बदमाशो के पास से 15 किलो चांदी, 38 हजार 500 रुपए नगद, अवैध तमंचा व बाइक बरामद हुआ है। वारदात में शामिल आधा दर्जन से अधिक बदमाशो के नाम प्रकाश में आए हैं, जिनकी पुलिस टीम को तलाश है। ठीक 8 घंटे पहले विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडे ने सुल्तानपुर में बयान जिस अंदाज में दिया था उसी अंदाज पर पुलिस ने खुलासा भी कर दिया।

बाइट : एसपी ने बताया कि बीती देर रात मुठभेड़ में अमेठी के सहरी गांव निवासी सचिन सिंह व गोविंद सिंह और पीपरपुर के हारीपुर के रहने वाले त्रिभुवन उर्फ़ लाला को पकड़ा गया है। तीनों बदमाशो के पास से 5-5किलो चांदी बरामद हुई है। इसके अलावा सचिन के पास से 12500 रुपए, एक तमंचा व कारतूस, त्रिभुवन के पास से 12000 रुपए, एक तमंचा व कारतूस और पुष्पेंद्र के पास से 14000 रुपए, तमंचा और कारतूस मिला है।

एसपी के अनुसार बदमाशो के गैंग का सरगना अमेठी के मोहनगंज थाना अंतर्गत भवानीनगर निवासी विपिन सिंह है, जिसने घटना के बाद रायबरेली की कोर्ट में गैंगगेस्टर के मामले में सरेंडर कर दिया था। आभूषण व्यवसाई भरत सोनी के यहां लूट में विपिन की गैंग के फुरकान निवासी पूरे चंदई चिलौली मोहनगंज अमेठी, अनुज प्रताप सिंह निवासी जनापुर मोहनगंज अमेठी, अरबाज निवासी आशापुर रुरु मोहनगंज, विनय शुक्ला निवासी सहमेऊ मोहनगंज, मंगेश यादव निवासी अगरौरा थाना बख्शा जौनपुर, अंकित यादव निवासी हरिपुरा थाना आसपुर देवसरा प्रतापगढ़, अजय यादव निवासी लारपुर थाना सिंगरामऊ जौनपुर, अरविंद यादव निवासी चमरा डीह थाना फूलपुर आजमगढ़, विवेक सिंह निवासी भवानीनगर मोहनगंज, दुर्गेश प्रताप सिंह निवासी नया पुरवा फायर स्टेशन रायबरेली शामिल हैं।आभूषण व्यवसाई से करोड़ो की लूट में अमेठी जिले के तीन बदमाश हॉफ एनकाउंटर में पकड़े गए हैं। एसपी सोमेन वर्मा ने प्रेस को बताया कि बदमाशो के पास से 15 किलो चांदी, 38 हजार 500 रुपए नगद, अवैध तमंचा व बाइक बरामद हुआ है। वारदात में शामिल आधा दर्जन से अधिक बदमाशो के नाम प्रकाश में आए हैं, जिनकी पुलिस टीम को तलाश है।

एसपी ने बताया कि बीती देर रात मुठभेड़ में अमेठी के सहरी गांव निवासी सचिन सिंह व गोविंद सिंह और पीपरपुर के हारीपुर के रहने वाले त्रिभुवन उर्फ़ लाला को पकड़ा गया है। तीनों बदमाशो के पास से 5-5किलो चांदी बरामद हुई है। इसके अलावा सचिन के पास से 12500 रुपए, एक तमंचा व कारतूस, त्रिभुवन के पास से 12000 रुपए, एक तमंचा व कारतूस और पुष्पेंद्र के पास से 14000 रुपए, तमंचा और कारतूस मिला है।

एसपी के अनुसार बदमाशो के गैंग का सरगना अमेठी के मोहनगंज थाना अंतर्गत भवानीनगर निवासी विपिन सिंह है, जिसने घटना के बाद रायबरेली की कोर्ट में गैंगगेस्टर के मामले में सरेंडर कर दिया था। आभूषण व्यवसाई भरत सोनी के यहां लूट में विपिन की गैंग के फुरकान निवासी पूरे चंदई चिलौली मोहनगंज अमेठी, अनुज प्रताप सिंह निवासी जनापुर मोहनगंज अमेठी, अरबाज निवासी आशापुर रुरु मोहनगंज, विनय शुक्ला निवासी सहमेऊ मोहनगंज, मंगेश यादव निवासी अगरौरा थाना बख्शा जौनपुर, अंकित यादव निवासी हरिपुरा थाना आसपुर देवसरा प्रतापगढ़, अजय यादव निवासी लारपुर थाना सिंगरामऊ जौनपुर, अरविंद यादव निवासी चमरा डीह थाना फूलपुर आजमगढ़, विवेक सिंह निवासी भवानीनगर मोहनगंज, दुर्गेश प्रताप सिंह निवासी नया पुरवा फायर स्टेशन रायबरेली शामिल हैं।

बाइट- पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा

Related posts

नौकरी पाने के बाद पति को ठुकराने वाली शिक्षिका उपमा सिंह पर गिरी गाज, सस्पेंड

राहुल गांधी जिस रामचैत से मिले उसका एक दावा निकला झूठा: सुल्तानपुर डीएसओ ऑफिस से जारी है राशन कॉर्ड, जून-जुलाई का लिया गया है राशन

सुल्तानपुर : सिरकटी लाश लेकर ग्रामीणों ने लखनऊ वाराणसी राजमार्ग ढाई घंटे तक किया जाम, टांडा बांदा हाईवे पर भी आवागमन रुका।