सुल्तानपुर में एक शातिर चोर ने पुलिस को खुली चुनौती दे डाला है। चोर के हौसले इतने बुलंद हुए कि उसने पुलिस चौकी के ठीक बगल मां दुर्गा के मंदिर के दान पात्र पर हाथ साफ किया और बाइक से रफूचक्कर हो गया। इस घटना का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है।
दरअसल यह पूरा मामला है सुल्तानपुर के गोसाईंगंज थाना अंतर्गत द्वारिकागंज चौकी क्षेत्र का। प्रयागराज अयोध्या मार्ग पर यह चौकी बनी है। चौबीसों घंटे इस सड़क पर गाड़ियों का आना जाना लगा रहता है। इसी चौकी के बगल स्थित है दुर्गा मंदिर, जहां बीती रात इस चहल पहल वाले इलाके में एक चोर आसानी से मंदिर परिसर में घुसता है अपना अंगोछा जमीन पर बिछाता है और मंदिर में रखे दानपात्र को आसानी से तोड़ कर सारे पैसे को अंगोछे में भर कर आसानी से बाइक लेकर रफू चक्कर हो जाता है। पर चोरी की ये सारी वारदात मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी में कैद हो जाती है। अब बड़ा सवाल यह उठता है की चोर जिस समय इस घटना को अंजाम दे रहे थे उस समय चौकी के सारे वर्दीधारी कहां थे।
आज सुबह पुजारी ने दान पात्र टूटा देखा तो इसकी सूचना उसने पुलिस को दी। वही मंदिर में चोरी की घटना को लेकर क्षेत्र में ह्ड़कंप मच गया है।हालांकि अब पुलिस ने इस मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दिया है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस शातिर चोर तक पहुंचने की क़वायद कर रही है।