रिपोर्टर आशुतोष मिश्र सुल्तानपुर, 9415049256
एंकर : केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल द्वारा आरक्षण के मुद्दे पर उत्तर प्रदेश सरकार के कार्यों पर उठाए गए सवाल के मुद्दे पर बयान देने से उनके पति और प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशीष पटेल ने किनारा कस लिया। सुल्तानपुर आगमन के दौरान उन्होंने कहा कि मुद्दा उचित पटल पर पहुंच गया है। अब आगे इस पर मैं कुछ नहीं कहूंगा। विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के पेपर लीक होने के मुद्दे पर सरकार की सफाई देते हुए कहा कि भारत के इतिहास में सबसे बड़ा दंडात्मक कानून बना है। बसपा सुप्रीमो मायावती के बयान पर उन्होंने कहा कि आयोग हाथरस कांड पर राजनीति से प्रेरित नहीं निष्पक्ष रिपोर्ट देगा।
वीओ : प्राविधिक शिक्षा एवं जिले के प्रभारी मंत्री आशीष पटेल बुधवार को जिला मुख्यालय के पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस पहुंचे। जहां उन्होंने गार्ड ऑफ ऑनर की सलामी ली, शहर विधायक विनोद सिंह, राजप्रसाद उपाध्याय, सीताराम वर्मा, राजेश गौतम, एमएलसी शैलेंद्र प्रताप सिंह के साथ मुलाकात की। इसके बाद वे कलेक्ट्रेट पहुंचे, जहां पर जिलाधिकारी कृतिका ज्योत्सना, एसपी सोमेन वर्मा, सीडीओ अंकुर कौशिक समेत विभागीय अफसर के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक के दौरान सरकार की योजनाओं को धरातल पर उतारने का निर्देश अधिकारियों को दिया।
बाइट : सभी जनप्रतिनिधीकरण के साथ हम भी हाथरस की घटना पर शोक व्यक्त करते हैं । ऐसी घटनाएं बहुत ही दुख और संवेदना बढ़ाने वाली होती हैं। सरकार ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए हमेशा प्रयासरत रहती है । दोषियों पर कार्रवाई की जाती है और इस घटना पर खास तौर पर सरकार सजग और सतर्क है। महंगाई के मुद्दे पर सरकार हर नागरिकों तक जरूरतमंद सामग्री पहुंचाने का प्रयास कर रही है। जहां कमी रह जा रही है। वहां पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है। अनुप्रिया पटेल की तरफ से आरक्षण के उठाए गए मुद्दे को उचित पटल पर पहुंचा दिया गया है। इस विषय पर और मुझे कोई टिप्पणी नहीं करनी है। हाथरस की घटना पर आए बसपा सुप्रीमो मायावती की टिप्पणी, जिसमें कहा गया कि हाथरस पर आई जांच रिपोर्ट राजनीति से प्रेरित है। मंत्री ने कहा कि आयोग के गठन और रिपोर्ट के आधार पर सरकार कार्रवाई करने के प्रति संकल्पित है। परीक्षाओं के पेपर लीक होने के मुद्दे पर केंद्र सरकार हो या उत्तर प्रदेश सरकार अपने स्तर पर जांच कर रही है। यूपी सरकार इस मुद्दे पर कड़ा कानून लेकर आई है। ऐसा प्रोविजन किया गया है कि भारत के इतिहास में पेपर लीक से जुड़े दोषियों को सबसे बड़ी सजा दी जाने वाली है।
आशीष पटेल प्राविधिक शिक्षा मंत्री एवं सुल्तानपुर जिले के प्रभारी मंत्री