25/01/2025
वंदे भारत | ख़ास खबरें | उत्तर प्रदेश
ब्रेकिंग न्यूज़सुल्तानपुर न्यूज़

सुल्तानपुर में लगे अमेरिका को आग लगा दो के नारे, हसन नसरुल्लाह के समर्थन में शिया समुदाय ने बुलंद की आवाज


रिपोर्टर आशुतोष मिश्र सुल्तानपुर 9415049256

 

एंकर : हिज़बुल्लाह के कमांडर इन चीफ शहीद हसन नसरुल्लाह की इजराइली हमले में लेबनान में मौत हो गई। उनके साथ अन्य भी शहीद हुए। जिसको लेकर कोतवाली नगर के तुराबखानी में एहतेजाज हुआ। बड़ी संख्या में लोगों ने प्रदर्शन करते हुए हसन नसरुल्लाह जिंदाबाद औ आग लगा दो, आग लगा दो-अमेरिका को आग लगा दो जैसे नारे लगाए।

वीओ : अंजुमन पंजतनी तुराबखानी के नेतृत्व में एहतेजाजी जुलूस गांव के बड़े इमाम बाड़े से निकाला गया। अल्पसंख्यक अधिवक्ता कल्याण ट्रस्ट के अधिवक्ता एमएच खान ने बताया कि जुल्म के खिलाफ ये एहतेजाज हो रहा है। इजराइल और अमेरिका जो बमबारी कराकर ऐसे लोगों को बर्बाद करा रहा है ये वो अपनी बुज़दिली दिखा रहा है। इस हिसाब से वो बहुत जल्दी ही मिट जाएगा। उन्होंने कहा आतंकवाद बहुत दिन तक टिक नहीं पाता है। एक मर्दे मुजाहिद के लिए नाटो से लेकर पूरा अमेरिका सब एकजुट हो गए हैं। हम संदेश देना चाहते हैं कि आतंकवाद के खिलाफ हम लोग अपना एहतेजाज जारी रखेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि एक नसरुल्लाह को मार दिए हैं लेकिन हर जगह से एक नसरुल्लाह उठेगे। अधिवक्ता ने कहा हिंदुस्तान एकजहती का मुल्क है यहां हम लोग अमन शांति के साथ रहेंगे और अमेरिका इजराइल के जितने भी प्रोडक्ट हैं हम लोग बहिष्कार करेंगे किसी भी चीज़ का इस्तेमाल नहीं करेंगे।
एहतेजाजी जुलूस में मौलाना गज़नफर तूसी, मौलाना फरमान, मौलाना जीशान, मौलाना सिबतैन, मौलाना कलबे हसनैन आदि शामिल हुए।

Related posts

सरेशाम लखनऊ वाराणसी फोरलेन पर भाजपा मंडल अध्यक्ष के भतीजे की गोली मारकर हत्या, सनसनीखेज वारदात, एसपी मौके पर

मानहानि केस मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी दूसरी बार आज एमपी-एमएलए कोर्ट में हाज़िर होने पर पुष्प वर्षा से कोंग्रेसियों द्वारा स्वागत। न्यायाधीश से बोले, राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता के चलते मुझे फंसाया गया । मैंने बेंगलुरु के पत्रकार वार्ता में नहीं दिया कोई ऐसा बयान

करौंदीकला ब्लॉक प्रमुख की कुर्सी पर कब्जे की साजिश, पर्दे के पीछे सत्तारूढ़ दल के माननीय