सुल्तानपुर में बुधवार को भारत विकास परिषद के तत्वाधान में स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा की स्थापना के लिए धूमधाम से भूमि पूजन कार्यक्रम का आयोजन हुआ। भूमि पूजन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि आरएसएस के विभाग संचालक डॉ एके सिंह शामिल हुए। पुरोहितों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच भूमि पूजन कार्यक्रम सम्पन्न कराया गया।
दरअसल जिले की सामाजिक संस्था भारत विकास परिषद द्वारा पिछले पांच वर्षों से लगातार शहर के तिकोनिया पार्क में स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा की स्थापना के लिए प्रयास किया जा रहा था। जिस पर नगरपालिका अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल द्वारा तिकोनिया पार्क में स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा की स्थापना के लिए स्थान आवंटन के बाबत स्वीकृति प्रदान की गई थी। बुधवार को भारत विकास परिषद द्वारा धूमधाम से भूमि पूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि आरएसएस के विभाग संचालक डॉ एके सिंह, विशिष्ठ अतिथि के रूप में आरएसएस के डॉ रमाशंकर मिश्र, पालिकाध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल, डॉ. रमेश ओझा, डॉ सत्येन्द्र गुप्ता,
डॉ रजनीश मेहरोत्रा, दिलीप बरनवाल, अरुण सिंह पूर्व अध्यक्ष,
अरुण आर्या कोषाध्यक्ष, लता लोहिया (महिला अध्यक्षा),
रेनू शर्मा, आलोक आर्या जिला उपाध्यक्ष भाजपा, भूपेन्द्र सिंह, डॉ सुनील गुप्ता, डॉ काजल गुप्ता, डॉ बिहारी सिंह, पंकज, अनिल अग्रवाल, विनोद लोहिया, अजय गुप्ता एडवोकेट, डा. महेन्द्र, शरद खरे, आलोक कानोडिया, प्रवीन डिरोलिया, अरुण श्रीवास्तव, रमेश सिंह टिन्नू सभासद, सरदार अमृतपाल सिंह सहित जिले के गणमान्यजनों की मौजूदगी में बकायदा विधि विधान से पूजन अर्चन हुआ।
वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच यज्ञ में आहुति के साथ भूमि पूजन कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। बतौर मुख्य अतिथि भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल हुए आरएसएस के विभाग संचालक डॉ एके सिंह ने मीडिया से बातचीत में कहा कि स्वामी विवेकानंद राष्ट्र चेतना के प्राण हैं। ऐसे महापुरुषों की प्रतिमा स्थापना एवं उनके विचारों को जानना समाज के लिए अति आवश्यक है।
विशिष्ठ अतिथि के रूप में भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल हुए पालिकाध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल ने कहा कि आज मैं अपने आपको बड़ा ही गौरान्वित महसूस कर रहा हूं कि स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा की जल्द स्थापना होगी।