22.1 C
लखनऊ, उ.प्र.
22/01/2025
वंदे भारत | ख़ास खबरें | उत्तर प्रदेश
क्राइमब्रेकिंग न्यूज़वायरल न्यूज़वीडियोसुर्खियांसुल्तानपुर न्यूज़

आलोक की हत्या की वजह बनी नवविवाहिता भाभी से आशनाई, चचेरे भाई ने चाकू से गर्दन काट फेंका सिर खेत में, नाना और चचेरे भाई गिरफ्तार


रिपोर्टर आशुतोष मिश्र सुल्तानपुर 9415049256

एंकर : चंद माह की ब्याही एक बहू की सुसराल पहुंचते ही उसकी देवर से आशनाई हो गई। पति को पता चला तो उसने दोस्त के माध्यम से समझाया लेकिन बदले में धमकी मिली। चचेरा भाई के खून का प्यासा हो गया। उसने दोस्त को बाइक पर बैठा। बाजार पहुंचा, शराब खरीदा थोड़ी दूर पर दुकान से चाकू खरीदा और फिर सुनसान में पार्टी किया। जब दोस्त नशे में झूमने लगा तो ईंट से कूचकर हड्डियां तोड़ी फिर गला रेतकर मौत की नींद सुला दिया।

वीओ : यह पूरा मामला धम्मौर थानाक्षेत्र के समनाभार बिकना गांव का है।कोतवाली नगर के अफलेपुर निवासी हत्यारोपी संदीप कोरी की मार्च माह के आसपास विवाह हुआ था। अपने कबूल नामे में उसने बताया कि मृतक आलोक और उसकी पत्नी का अवैध संबंध हो गया। उसने आलोक को मना किया पर वो माना नहीं। बल्कि धमकी देने लगा। आरोपी की इस बात को सुनकर आलोक की मां ने कहा तुम एक बार बताते कि चाची-चाचा मना कर दो तो हम उसे समझा लेते।
घटना के दिन संदीप आलोक को अपनी बाइक पर बैठाकर धम्मौर बाजार लेकर गया। वहां एक अन्य व्यक्ति भी बाजार में मिला उसे लेकर संदीप ने बाजार से शराब और चाकू खरीदा। फिर खेत में ले जाकर पहले तीनों ने शराब पी। जब आलोक नशे में डूब गया तो पहले ईंट से उसके सिर पर हमला बोला। हाथ तोड़ा और प्राइवेट पार्ट को जख्मी किया। अंत में जब आलोक बेसुध होकर मरणासन्न स्थिति में आ गया तो चाकू से गला रेतकर उसे मौत के घाट उतार दिया। परिवार वालों का कहना है कि इसे जेल से बाहर ना आने दिया जाए बल्कि इसको फांसी दिलाए।

 

पुलिस ने हत्यारोपी संदीप निवासी अफलेपुर व उसके साथी शिव प्रसाद निवासी समनाभार थाना धम्मौर को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेजा गया है। वही आईजी अयोध्या ने पुलिस टीम को 25 हजार का इनाम दिया है। अफलेपुर निवासी आलोक रविवार 4 बजे शाम तक घर पर था। उसके बाद कॉल आने पर वो बहन सरिता को यह बताकर गया कि वो उस एजेंसी पर जा रहा है जहां वो काम करता है। रात बीत गई और वो घर नहीं लौटा। अगले दिन उसका शव धम्मौर के बिकना में खेत में पाया गया। उसका सिर धड़ से अलग था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम में भिजवाया। जहां सिर में चोटे, हाथ फ्रैक्चर व प्राइवेट पार्ट में चोट पाई गई। उसे शराब भी पिलाया गया था। मंगलवार को लखनऊ-वाराणसी हाइवे पर शव रखकर परिजनों ने तीन घंटे प्रदर्शन किया। एक्टिव हुई पुलिस ने सर्विलांस की मदद ली। और अंत में पिता को जो शक था कि गांव के दो लोगों ने घटना को अंजाम दिया है बुधवार को बात सामने आ ही गई।

Related posts

सुल्तानपुर के मंगेश यादव एनकाउंटर पर अनुराग ठाकुर का बड़ा सवाल : चप्पल पहनकर कैसे एनकाउंटर करेंगे एसटीएफ के सीओ

राज्यसभा सत्र का हवाला देकर सांसद संजय सिंह ने मांगी हाजिरी माफी, 6 जुलाई को फिर होगी एमपी एमएलए कोर्ट में पेशी

सुल्तानपुर के एमपी/एमएलए कोर्ट में 18 जून को पेश होंगे राहुल गांधी