29 C
लखनऊ, उ.प्र.
13/10/2024
वंदे भारत | ख़ास खबरें | उत्तर प्रदेश
ब्रेकिंग न्यूज़यू.पी. न्यूज़वायरल न्यूज़सुर्खियांसुल्तानपुर न्यूज़

हीट वेव : श्रमजीवी और बेगमपुरा एक्सप्रेस के तीन मुसाफिरों की मौत, बिहार और वाराणसी के निकले यात्री, मचा हड़कंप।

Heat Wave - Three passengers of Shramjeevi and Begumpura Express died, passengers from Bihar and Varanasi left, created panic

 

रिपोर्टर आशुतोष मिश्र सुल्तानपुर 9415049256

एंकर : श्रमजीवी एक्सप्रेस व बेगमपुरा ट्रेन से सफर कर रहे दो यात्रियों की संदिग्ध परिस्थितयों में मौत हो गई। एक की हीट वेव तो दूसरे की हार्ट अटैक से जान जाने की बात सामने आ रही है। वही स्टेशन पर प्रतीक्षा कर रहे एक अन्य यात्री की मौत हो गई। घटना अमेठी के निहालगढ़ रेलवे स्टेशन की है। जीआरपी पुलिस शव को लेकर सुल्तानपुर आई है जहां शवों का पोस्टमार्टम किया जा रहा है।

वीओ : बिहार के कोरमा थाना अंतर्गत शेखपुरा गांव निवासी सीताराम शर्मा 65 पुत्र जयप्रकाश शर्मा का परिवार गाजियाबाद में रहता है। सीताराम रविवार को श्रमजीवी एक्सप्रेस ट्रेन के रिजर्वेशन कोच में बैठकर बिहार से दिल्ली जा रहे थे। ट्रेन जब निहालगढ़ स्टेशन पर पहुंची अचानक उनकी तबियत बिगड़ गई। आनन-फानन में जीआरपी ने सीएचसी जगदीशपुर पहुंचाया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

वही वाराणसी के चौबेपुर थाना अंतर्गत सोनबरसा निवासी राजेंद्र पटेल 62 भी बेगमपूरा ट्रेन से सफर कर रहे थे। वे जरनल कोच में था। बताया जा रहा है कि वे हार्ट पेशेंट थे। पानी लेने ट्रेन से उतरे तो हृदय गति रुक जाने से उनकी मौत हो गई। जीआरपी पुलिस उनके शव को भी पोस्टमार्टम के लिए लेकर सुल्तानपुर आई है। उधर एक अन्य यात्री की हालत निहालगढ़ स्टेशन पर बिगड़ गई। जिसे सीएचसी जगदीशपुर ले जाया गया। जहां से उसे गंभीर हालत में ट्रॉमा सेंटर लखनऊ रेफर किया गया। रास्ते में ले जाते समय हैदरगढ़ के आगे उसकी मौत हो गई। लोनी कटरा पुलिस उसके शव का बाराबंकी में पीएम करा रही है।

जीआरपी इंचार्ज सुल्तानपुर धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि यहां लाए गए दोनों शवों का पीएम कराया जा रहा है। परिजनों को सूचना की गई थी वे भी यहां आ गए हैं। पीएम रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी।

Related posts

गड्ढा मुक्त हुआ कावड़ यात्रा का पथ, पीडब्ल्यूडी इंजीनियर के साथ डीएम-एसपी ने किया जलाभिषेक

सुल्तानपुर के इसरौली में आयोजित हुई लंबी कूद प्रतियोगिता: इसौली विधायक ताहिर खान बोले-अपने बच्चों को देखना चाहते हैं IAS, IPS और PCS

सुल्तानपुर का मंगेश यादव एनकाउंटर: ‘बुलेट प्रूफ जैकेट’ पहने बिना ही पहुंची थी STF टीम, बाइक-बैग की बरामदगी के बाद आजतक सामने नहीं आई पिस्टल व तमंचा