13.5 C
लखनऊ, उ.प्र.
06/02/2025
वंदे भारत | ख़ास खबरें | उत्तर प्रदेश
धर्मपॉलिटिक्सवीडियोसुर्खियांसुल्तानपुर न्यूज़

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने बसपा सुप्रीमो मायावती पर कसा तंज, बोले मायावती जी को वहां जाना चाहिए था। राम मंदिर में टपक रहा पानी आगे एक भी सीट नहीं मिलेगी बीजेपी को

रिपोर्टर आशुतोष मिश्र सुल्तानपुर, 9415049256

एंकर : कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने बसपा सुप्रीमो मायावती पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि हाथरस की घटना में उन्हें मौके पर भी जाना चाहिए था। बीजेपी के राम मंदिर अभियान पर कटाक्ष करते हुए कहा कि राम मंदिर से पानी टपक रहा है । गुजरातियों को टेंडर सौंप दिए गए हैं। जनता सब कुछ जान चुकी है । आगे के चुनाव में उन्हें एक भी सीट मिलने वाली नहीं है।

 

वीओ : कांग्रेस नेता हरीश त्रिपाठी के 13वीं संस्कार कार्यक्रम में शामिल होने के लिए शनिवार की देर रात कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय सुलतानपुर पहुंचे । जहां पर जिला अध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा , यूथ ब्रिगेड के जिला अध्यक्ष वरुण मिश्रा समेत कांग्रेस के विभिन्न पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत अभिनंदन किया। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष कांग्रेस अजय राय ने योगी सरकार पर हाथरस घटना को लेकर तल्ख टिप्पणी की। बसपा सुप्रीमो मायावती पर भी कटाक्ष किया

बाइट : निश्चित रूप से ऐसी घटनाएं हमें झकझोर कर रख देती हैं। हमें बहुत ही दुख है। ऐसी घटनाएं, समाज में नहीं होनी चाहिए। दोषी लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई होनी चाहिए। सरकार ने जिस तरीके से अनुमति दी और लाखों की भीड़ एकत्र हो गई। इस प्रकरण की भी जांच होनी चाहिए। ट्रकों और अनाधिकृत वाहनों पर डेड बॉडी भेजी गई सरकार की पूरी व्यवस्था फेल नजर आई। हम मायावती जी से कहना चाहेंगे कि उनका मौके पर जाना चाहिए था। सारे गुजरातियों को कम दिया गया है। राम मंदिर में पानी टपक रहा है। जनता सब जान चुकी है और वह जाग गई है। भारतीय जनता पार्टी का सफाया होने वाला है। कहीं पर भी एक सीट नहीं मिलने वाली है

अजय राय प्रदेश अध्यक्ष कांग्रेस पार्टी

Related posts

खुल गया सवा करोड़ का डिप्टी एसपी दफ्तर ‘लोकार्पण’ में नहीं पूछे गए सत्ताधारी विधायक-जनप्रतिनिधि !

सुल्तानपुर बन गया है क्राइम कैपिटल: कांग्रेस जिलाध्यक्ष का पुलिस पर हमला, सोना कारोबारी से करोड़ो की लूट में सड़क पर उतरे कांग्रेसी

सुल्तानपुर : अमेठी के बीजेपी जिपं अध्यक्ष ने सीएम योगी से उठाई मांग, डकैतों का करिए एनकाउंटर, सपा विधायक ने जताया सीएम के न्याय पर भरोसा।