33.5 C
लखनऊ, उ.प्र.
11/10/2024
वंदे भारत | ख़ास खबरें | उत्तर प्रदेश
पॉलिटिक्सवीडियोसुर्खियांसुल्तानपुर न्यूज़

लाश पर राजनीति न करे कांग्रेस, हाथरस कांड एक हादसा : एमएलसी विजय बहादुर

रिपोर्टर आशुतोष मिश्र सुल्तानपुर, 9415049256

 

एंकर : भाजपा के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता एवं वर्तमान एमएलसी विजय बहादुर पाठक ने हाथरस कांड पर कांग्रेस को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि वह लाश पर राजनीति कर रही है। बोले हाथरस कांड एक हादसा है, आयोग का गठन कर भाजपा निष्पक्ष जांच कर रही है। एनटीए पर भी राजनीति करने का आरोप कांग्रेस पर मढ़ा है।

 

वीओ : भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता एवं वर्तमान एमएलसी विजय बहादुर पाठक रविवार को सुल्तानपुर आए थे। लखनऊ से मिर्जापुर जाने के दौरान वे शहर के पयागीपुर चौराहे पर ठहरे थे। जहां पर उन्होंने एक निजी मेडिकल एजेंसी प्रतिष्ठा का शुभारंभ भी किया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस समेत अन्य दलों पर करारा प्रहार किया। जो हाथरस कांड पर राजनीति कर रहे हैं। इस मौके पर भाजपा नेता राजेश पांडेय, महिमा शंकर द्विवेदी समेत अन्य लोगों ने चौराहे पर उनका स्वागत अभिनंदन किया।

बाइट : कांग्रेस लाश पर राजनीति कर रही है। जितनी जल्दी हो सका घायलों का उपचार कराया गया। पूरे मामले की जांच के लिए आयोग का गठन किया गया है। नीट परीक्षा की काउंसलिंग स्थगित किए जाने के मामले में सरकार बहुत सोच समझकर कदम उठा रही है। जल्द इसके बेहतरीन परिणाम देखने को मिलेंगे। कांग्रेस अभी उठने का प्रयास कर रही है। केंद्र में सरकार बनाने का कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय दावा हल्कापन साबित कर रहा है।

विजय बहादुर पाठक एमएलसी एवं पूर्व प्रदेश भाजपा प्रवक्ता

Related posts

सुल्तानपुर में तीन बच्चों की मां की संदिग्ध परिस्थितयों में मौत: कमरे के अंदर फंदे से लटकती मिली लाश, भाई बोला-मामले की हो निष्पक्ष जांच

सुल्तानपुर में लखनऊ के हत्यारे पति को उम्रकैद: 11 लाख रूपये अर्थदंड से बच्चों को मिलेंगे 5-5 लाख, बेटी की गवाही के आगे दम तोड़ गई दोषी की खुद की गवाही

दिनदहाड़े महिला की कुल्हाड़ी से गला काटकर हत्या, ससुर‌ फरार, फॉरेंसिक टीम ने शुरू की पड़ताल