22 C
लखनऊ, उ.प्र.
16/10/2024
वंदे भारत | ख़ास खबरें | उत्तर प्रदेश
सुल्तानपुर न्यूज़

परमवीर चक्र विजेता शहीद वीर अब्दुल हमीद के 59वें शहादत दिवस पर सुल्तानपुर में निकली गई 151फिट की तिरंगा यात्रा

सुल्तानपुर।परमवीर चक्र विजेता शहीद वीर अब्दुल हमीद के 59 वें शहादत दिवस पर सुल्तानपुर में आयोजित कार्यक्रम में उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई,इसके पूर्व नगर में 151 फिट के राष्ट्रीय ध्वज के साथ निकली तिरंगा यात्रा में स्कूली बच्चों के साथ सीआरपीएफ जवानों ने फ्लैग मार्च कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजली दी।श्रद्धांजलि समारोह को संबोधित करते हुए सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर अमेठी के पुलिस उपमहानिरीक्षक राजेंद्र प्रसाद पांडे ने युवकों का आवाह्न किया कि देश की एकता अखंडता के लिए यदि आवश्यकता पड़े तो वह अपना सर्वोच्च बलिदान देने के लिए तैयार रहे।

केंद्र की वर्तमान मोदी सरकार के कार्यकाल में शहीद सैनिको के परिवारों को बड़ा आर्थिक पैकेज दिए जाने से उन्हें समाज की मुख्य धारा में शामिल होने में बड़ी मदद मिली है।पुलिस उपमहानिरीक्षक श्री पांडे ने कहा कि देश सेवा के कार्य में सैनिक ही नही हर व्यक्ति शामिल हो सकता है, उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को अपने कार्यदायित्व को ईमानदारी पूर्वक करना ही सच्ची राष्ट्रभक्ति है,उन्होंने कहा कि जान जोखिम के रिस्क के बावजूद सेना में व्यापक स्तर पर युवाओं की रुचि होना एक मजबूत राष्ट्र का परिचायक है।फिलहाल उन्होंने अधिकारी स्तर पर भी युवाओं को सेना की नौकरी में शामिल होने का आवाह्न किया है।
शहर के पं रामनरेश त्रिपाठी सभागार में वीर अब्दुल हमीद संगठन की तरफ से परमवीर चक्र विजेता अब्दुल हमीद के शहादत दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर संगठन के द्वारा पर प्रबुद्ध वर्ग एवं चिकित्सा समाजसेवी एवं पत्रकारों को भी सम्मानित किया।

संगठन ने आर्थिक रूप से विपन्न 10 महिलाओं को सिलाई मशीन देकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने का कार्य किया है।

भारत-पाक युद्ध के दौरान परमवीर चक्र विजेता अब्दुल हमीद के चालक रहे मो नसीम शेख को कार्यक्रम में सम्मानित किया गया।वरिष्ठ समाज सेवी करतार केशव यादव, डॉक्टर सुधाकर सिंह, साहित्यकार कमलनयन पांडेय , आयोजक मकबूल अहमद नूरी, सरफराज अहमद ने छात्र-छात्राओं को उत्साहित किया। इस अवसर पर देशभक्ति के गीत रंगमंच के जरिए प्रस्तुत किए गए। छात्र-छात्राओं ने भी मंचन कल के जरिए लोगों को देशभक्त की भावना से और ओत प्रोत किया।

Byte -राजेंद्र प्रसाद पांडे पुलिस उपमहानिरीक्षक सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर अमेठी

Related posts

सामाजिक न्याय दिवस के रूप में मनाई जाएगी २५ जून को वीपी सिंह की जयंती, ७ अगस्त तक चलेगी अतुल्य लोक निर्णय-लोकतांत्रिक पुनर्जागरण दिवस

सुल्तानपुर : सिरकटी लाश लेकर ग्रामीणों ने लखनऊ वाराणसी राजमार्ग ढाई घंटे तक किया जाम, टांडा बांदा हाईवे पर भी आवागमन रुका।

रंगमंच और संस्कृति कार्यक्रमों के जरिए समाज को कुरीतियों से बचाने का विद्यार्थियों ने दिया संदेश